ETV Bharat / sports

देखें कप्तान रोहित शर्मा का इंटरव्यू- बताया आखिर कब होगी जसप्रीत बुमराह की खेल के मैदान में वापसी

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 4:26 PM IST

Jasprit Bumrah and Head Coach Rahul Dravid
जसप्रीत बुमराह कोच राहुल द्रविड़ के साथ

वनडे विश्वकप 2023 खेलने के पहले खेल प्रेमियों के लिए Captain Rohit Sharma ने Jasprit Bumrah पर Health Update दिया है और एशिया कप 2023 के पहले टीम इंडिया से जुड़ने की संभावना जतायी है...

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की खेल के मैदान में वापसी की संभावनाओं और उनकी रिकवरी पर रोहित शर्मा ने खुशी जाहिए की है. वह एनसीए में अच्छी मेहनत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब जल्द ही मैदान पर लौटेंगे और टीम इंडिया के लिए खेलते दिखायी देंगे. लेकिन वह टीम से कब जुड़ेंगे इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. कब उनके टीम में खेलने के लिए सेलेक्ट किया जाता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होने के पहले जसप्रीत बुमराह के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और पूरे जोशोखरोश के साथ जल्दी ही मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि वह आयरलैंड के दौरे या फिर सीधे एशिया कप 2023 में खेलेंगे. इसको लेकर टीम मैनेजनेंट या बोर्ड ने कुछ भी क्लीयर जानकारी नहीं दी है. लेकिन विश्वकप के पहले उनके ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की उम्मीद की जाती है.

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले 1 साल से अधिक समय से खेल के मैदान से बाहर हैं. अपनी पीठ की चोट और फिटनेस समस्याओं के चलते वह मैदान में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद वह अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड गए थे. सर्जरी के बाद बुमराह कम से कम अभी 6 महीने खेल रहे दूर रहे हैं और अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. हालांकि बीसीसीई भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले बुमराह की वापसी कराने पर जोर दे रही है. इसलिए वह एशिया कप 2023 में मैदान में उतारे जा सकते हैं.

Captain Rohit Sharma on Jasprit Bumrah Health Update
कप्तान रोहित शर्मा व बुमराह

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बीसीसीआई में भी हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह की रिकवरी तेजी से हो रही है और वह खेल के मैदान पर अपनी वापसी कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच, 72 एकदिवसीय मैच और 60 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 72 वनडे मैचों में 123 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं.

इसे भी देखें..

Last Updated :Jul 27, 2023, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.