ETV Bharat / sports

ब्रायन लारा और डेल स्टेन सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:15 PM IST

आईपीएल के दौरान अमूमन कमेंट्री करने वाले लारा सनराइजर्स के कोचिंग विभाग में अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्हें रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. टीम ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की.

Brian Lara and Dale Steyn join Sunrisers' support staff
Brian Lara and Dale Steyn join Sunrisers' support staff

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले गुरुवार को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल किया.

आईपीएल के दौरान अमूमन कमेंट्री करने वाले लारा सनराइजर्स के कोचिंग विभाग में अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्हें रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. टीम ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की.

सनराइजर्स सहित कई अन्य आईपीएल टीमों की तरफ से खेल चुके स्टेन को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उन्होंने इस साल के शुरू में संन्यास लेने की घोषणा की थी. श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन स्पिन गेंदबाजी कोच बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2022 की मेगा नीलामी की तारीखें सामने आईं

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी की मुख्य कोच के रूप में वापसी हुई है. आस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस ने 2021 सत्र के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था. मूडी पिछले सत्र में सनराइजर्स के क्रिकेट निदेशक थे.

भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी को क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच रहे साइमन कैटिच को सहायक कोच नियुक्त किया गया है.

सनराइजर्स ने फरवरी में होने वाली मेगा नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों कप्तान केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को ‘रिटेन’ कर रखा है. सनराइजर्स की टीम आईपीएल 2021 में अंतिम स्थान पर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.