ETV Bharat / sports

ICC ODI WC 2023 : वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई को चुकानी होगी महंगी कीमत

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:26 AM IST

ODI World Cup 2023
बीसीसीआई वनडे वर्ल्डकप 2023

ODI World Cup 2023 : विश्वकप 2023 का 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. इस वर्ल्डकप के आयोजन के लिए बीसीसीआई को महंगी कीमत चुकानी होगी. इसके लिए बीसीसीआई को 963 करोड़ रुपये का कर भारत सरकार को देना होगा.

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे वर्ल्डकप का आयोजन 2023 के लास्ट में 5 अक्टूबर से हो सकती है. इस वर्ल्डकप का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को काफी महंगा पड़ने वाला है. बीसीसीआई को इसके आयोजन के लिए भारत सरकार को टैक्स के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. वनडे विश्वकप को लेकर बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वर्ल्डकप 2023 कब से शुरू होगा इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद वैसे वर्ल्डकप के शेड्यूल को करीब एक साल पहले ही जारी कर देती है. लेकिन इस वर्ल्डकप को लेकर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

बीसीसीआई जब भारत सरकार को 963 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान करेगा उसके बाद वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी होगा. वहीं, ICC को वर्ल्डकप 2023 की ब्रॉडकास्टिंग से करीब 4500 करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विश्वकप से ICC करीब 4500 करोड़ रुपये कमा सकता है. आईसीसी के एग्रीमेंट के मुताबिक, किसी भी बड़े इवेंट में मेजबान देश ICC को टैक्स में छूट देता है. लेकिन टी20 वर्ल्डकप 2016 के दौरान आईसीसी के समझौते के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ था, जिसका कारण केवल BCCI और आईसीसी के बीच विवाद था.

इस विवाद के चलते आईसीसी की ओर से सेंट्रल पूल से BCCI को मिलने वाली राशि में करीब 200 करोड़ रुपये घाटा झेलना पड़ा था. ईएसपीएन क्रिकइंफो कि रिपोर्ट के मुताबिक 2016 से लेकर 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सेंट्रल पूल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को करीब 3400 करोड़ रुपये मिलने हैं, इसी रकम में से इस टैक्स की कटौती की जाएगी. वहीं, कर विवाद को लेकर बीसीसीआई ने दावा किया है कि इसे जल्दी सुलझा लिया जाएगा.

पढ़ें- Womens Boxing Championships : सेमीफाइनल में पहुंची नीतू, निखत और स्वीटी, भारत के लिए 3 मेडल पक्के किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.