ETV Bharat / sports

WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग की टीमों का ऐलान, लगी ₹4670 करोड़ की बोली, टूटा आईपीएल का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 7:35 PM IST

महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले सीजन में हर एक टीम में कुल 18 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ी होंगी. 4 विदेशी खिलाड़ी टेस्ट प्लेइंग नेशन से और 1 खिलाड़ी एसोसिएट देश से होंगे. वहीं, 5 टीमों में कुल 22 मैच खेले जाएंगे.

womens premier league
वुमेंस प्रीमियर लीग

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा कदम उठाते हुए महिला प्रीमियर लीग के लिए 5 टीमों की बोली लगवाई. बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. बोर्ड को इन 5 टीमों को बेचने से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं. पुरुषों की आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ-साथ अडानी ग्रुप और कैपरी ग्लोबल ने पांच महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीमों की बोली जीत ली है. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में खेले जाने की उम्मीद है. पांच विजेता फ्रेंचाइजी की घरेलू टीमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ होंगी.

  • 𝐁𝐂𝐂𝐈 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐟𝐮𝐥 𝐛𝐢𝐝𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧’𝐬 𝐏𝐫𝐞𝐦𝐢𝐞𝐫 𝐋𝐞𝐚𝐠𝐮𝐞.

    The combined bid valuation is INR 4669.99 Cr

    A look at the Five franchises with ownership rights for #WPL pic.twitter.com/ryF7W1BvHH

    — BCCI (@BCCI) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अदानी ग्रुप, अदानी स्पोर्ट्सलाइन को 1289 करोड़ की उच्चतम बोली के साथ अहमदाबाद की फ्रैंचाइजी मिली. इंडिया फिन्स स्पोर्टस लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये की बोली के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्रा लिमिटेड ने बेंगलुरु 901 करोड़, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्रा लिमिटेड ने दिल्ली 810 करोड़ और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्रा लिमिटेड ने लखनऊ को 757 करोड़ रुपये की विजयी बोलियों के साथ जीता. कुल मिलाकर वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए 4669.99 करोड़ रुपए की बोली लगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में टीमों की कुल बोली के रूप में 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे 2008 में पुरुषों के आईपीएल के पहले सीजन का रिकॉर्ड टूट गया है.

  • The @BCCI has named the league - Women's Premier League (WPL). Let the journey begin....

    — Jay Shah (@JayShah) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा, 'यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरूआत का प्रतीक है और न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरे खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है.' शाह ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, 'डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करे.' डब्ल्यूपीएल का उद्घाटन संस्करण इस साल मार्च में आयोजित किया जा सकता है, खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी की शुरूआत में होने की उम्मीद है. इससे पहले, 16 जनवरी को, वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2023-2027 की अवधि के लिए डब्ल्यूपीएल के मीडिया अधिकारों (यानी, वैश्विक टेलीविजन अधिकार और वैश्विक डिजिटल अधिकार) के लिए समेकित बोली जीती थी.

  • way for a transformative journey ahead not only for our women cricketers but for the entire sports fraternity. The #WPL would bring necessary reforms in women's cricket and would ensure an all-encompassing ecosystem that benefits each and every stakeholder.

    — Jay Shah (@JayShah) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीसीसीआई अध्यक्ष श्री रोजर बिन्नी ने कहा, 'मैं डब्ल्यूपीएल टीमों के लिए सफल बोली लगाने के लिए विजेताओं को बधाई देता हूं. लीग भारत और विदेशों के खिलाड़ियों को एक साथ सीखने और बढ़ने का मौका देगी. यह अधिक महिला क्रिकेटरों को शामिल करने के साथ जमीनी स्तर पर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. मैं नीलामी प्रक्रिया के सुचारू निष्पादन के लिए बीसीसीआई की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं. मुझे विश्वास है कि लीग हमारी महिला क्रिकेटरों को वैश्विक मंच पर चमकने में मदद करेगी.

  • Today is a historic day in cricket as the bidding for teams of inaugural #WPL broke the records of the inaugural Men's IPL in 2008! Congratulations to the winners as we garnered Rs.4669.99 Cr in total bid. This marks the beginning of a revolution in women's cricket and paves the

    — Jay Shah (@JayShah) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Renuka Singh: 'ICC वुमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' बनीं रेणुका सिंह, ऐसा रहा प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.