ETV Bharat / sports

BCCI Annual Grade : जडेजा का हुआ प्रमोशन, राहुल का डिमोशन

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 8:14 AM IST

BCCI Annual Grade : बीसीसीआई ने क्रिकेट खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध की घोषणा कर दी है. रवींद्र जडेजा को पहली बार ए प्लस ग्रेड मिला है. वहीं केएल राहुल का बैड लक जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे राहुल का डिमोशन हो गया है.

bcci announces annual contract of player ravindra jadeja First time in top category
bcci announces annual contract of player

नई दिल्ली : भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहली बार बीसीसीआई के ए प्लस ग्रेड में पदोन्नत किया गया. ये अनुबंध साल 2022-23 के लिए है. जडेजा के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को क्रमश: बी और सी ग्रेड से ए में पदोन्नत किया गया. जबकि केएल राहुल का डिमोशन हुआ है और वो ए से बी ग्रेड में भेज दिये गये.

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की भी प्रमोशन हुई है. ये सी से ग्रेड बी में चले गए हैं. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का भी डिमोशन हुआ है. ठाकूर को ग्रेड बी से सी में भेज दिया. कुलदीप यादव, इशान किशन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत सभी ग्रेड सी में नए अनुबंधित खिलाड़ी हैं.

अनुभवी अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जो पहले ग्रेड बी में थे, उन्हें अनुबंध नहीं दिया गया है. वहीं भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर सभी को अनुबंध सूची से हटा दिया गया है. बीसीसीआई की अनुबंध सूची में चार समूह हैं, जिसमें 'ए प्लस' खिलाड़ी 7 करोड़ रुपये, 'ए' खिलाड़ी 5 करोड़ रुपये, 'बी' खिलाड़ी 3 करोड़ रुपये और 'सी' खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.

पुरुषों के लिए बीसीसीआई अनुबंधों की सूची :
ग्रेड ए प्लस कैटेगरी : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए श्रेणी : हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल.
ग्रेड बी कैटेगरी : चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल.
ग्रेड सी श्रेणी : उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत.

इसे भी पढ़ें- Matthew Kuhneman : जडेजा की दरियादिली, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर को सिखाए भारत में बॉलिंग के 'गुर' !

(आईएएनएस)

Last Updated : Mar 27, 2023, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.