ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम की तीसरे वनडे में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 8:55 PM IST

australia womens cricket team
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीसरे वनडे में भारत को 190 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. एकलौटे टेस्ट को गंवाने के बाद कंगारू टीम ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर एक शानदार कमबैक किया.

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया महिला और भारतीय महिला टीम के बीच वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 190 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर भारत पर क्लीन स्वीप दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 339 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 के स्कोर पर ढेर हो गई और 190 रनों से मैच गंवा दिया.

कैसा रहा तीसरे वनडे का हाल ?
ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड (119 रन) के शानदार शतक और कप्तान एलिसा हीली की 82 रनों की पारी की बदौलत भारत को 339 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम मात्र 148 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिगेज और दीप्ति शर्मा ने 25-25 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बाएं हाथ की लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

फोएबे लिचफील्ड ने बिखेरा जलवा
ऑस्ट्रेलिया की 20 वर्षीय बाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज लीचफील्ड ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में अपना जलवा बिखेरा. पहले दोनों मैचों में अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने तीसरे वनडे में 125 गेंद में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजा गया. पूरी सीरीज में लिचफील्ड ने कुल 260 रन बनाए जिसके लिए इस युवा खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड भी दिया गया.

शुक्रवार से शुरू होगी टी20 सीरीज
भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 5 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. एकलौते टेस्ट में भारत के हाथों 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर शानदार कमबैक किया है. टी20I में कौन-सी टीम ज्यादा बेहतर खेलती है यह देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.