ETV Bharat / sports

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक गेंदबाज बाकी 2 वनडे मैचों में हासिल कर सकता है बड़ा कीर्तिमान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 4:47 PM IST

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार स्पिनर एडम जम्पा भारत के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी के धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर दो बड़ी विकेट हासिल की थीं. जम्पा के पास अब वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.

Australia
ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सिंतबर को दोपहर 1:30 बजे से दूसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है और अब ऑस्ट्रेलिया इंडिया पर पलटवार करने को पूरी तरह से तैयार होगी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बीकी 2 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा से बचकर रहना होगा.

जम्पा ने रुतुराज और गिल को दिया गच्चा
एडम जम्पा ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के दो सेट बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. जम्पा ने पहले रुतुराज गायकवाड़ को 71 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर शुभमन गिल को 74 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने अपने 10 ओवर में 5.70 की इकनॉमी से रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए.

जम्पा के नाम दर्ज हो सकता है बड़ा रिकॉर्ड
एडम जम्पा ने भारत के खिलाफ मोहाली में 2 विकेट हासिल करने के साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट में अपने 45 विकेट पूरे कर लिए हैं. अब 5 विकेट हासिल करने के बाद वो भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे. जम्पा ने भारत के खिलाफ 20 वनडे मैचों में 33 तो वहीं, 14 टी20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम की हैं. जम्पा के पास भारत के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों में अपने 50 विकेट पूरे करने का मौका होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 276 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारत की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे मैच 24 सिंतबर को इंदौर और तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेलना है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 1st ODI: डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक ठोक भारतीय गेंदबाजों पर जारी रखा दबदबा, देखें उनकी अंतिम 5 पारियों के आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.