ETV Bharat / sports

Australia 3 Players are Captain in WPL : महिला टी20 कप दिलाने में रही अहम भूमिका

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 2:26 PM IST

WPl का इंतजार खत्म होने वाला है. पहले सीजन का पहला मुकाबला ( Australia 3 Players are Captain in WPL ) कुछ ही घंटों में शुरू होगा. 2023 सीजन में पांच टीम भाग ले रहीं हैं. इनमें गुजरात जांयट्स, मुंबई इंडियन, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर है.

Australia 3 Players are captain in WPL
Australia 3 Players are captain

नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा रहने वाला है. फ्रेंचाईजी ने महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों पर बड़ा भरोसा जताया है. विश्व कप जीतने वाली टीम की कप्तान मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगी. वहीं, बेथ मूनी गुजरात जायंट्स की अगुवाई करेंगी. एलिसा हिली यूपी वॉरियर्ज को डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब जीताने के लिए जार लगाएंगी.

मेग लेनिंग का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया कप्तान मेग लेनिंग ने 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्हें 121 पारियां खेलने का मौका मिला है जिसमें 3405 रन बनाए हैं. लेनिंग का टी20 में हाईएस्ट स्कोर 133 रन नाबाद हैं. लेनिंग ने टी20 में 2 शतक और 15 अर्धशतक हैं. लेनिंग ने 103 वनडे में 4602 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 152 रन नाबाद हैं. वनडे में उन्होंने 15 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. 6 टेस्ट में उनके नाम 345 रन हैं.

बेथ मूनी का क्रिकेट करियरविकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी 83 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं. उन्होंने 77 पारियों में 2350 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 117 नाबाद है. मूनी ने 2 शतक और 18 पचासे भी जड़े हैं. मूनी का टी20 में स्ट्राइक रेट 124.60 है. वनडे के 57 मुकाबलों में मूनी ने 1941 रन बनाए हैं. बेथ मूनी ने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे मे उसका हाईएस्ट स्कोर 133 रन हैं. बेथ ने 4 टेस्ट में 184 रन जड़े हैं.
एलिसा हिली का क्रिकेट करियरएलिसा हिली भी विकेटकीपर बल्लेबाज है. उन्होंने अभी तक 141 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. एलिसा ने 123 पारियों में 2489 रन बनाए हैं. हिला का हाईएस्ट स्कोर 148 रन नॉट आउट है. टी20 में हिली ने 1 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं. एलिसा 94 वनडे मैच खेल चुकी हैं. उन्होंने 83 पारियों में 2639 रन बनाए हैं. एलिसा ने 5 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं. 6 टेस्ट में हिली ने 236 रन बनाए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.