ETV Bharat / sports

UAE में खेला जाएगा एशिया कप 2022, सौरव गांगुली ने किया एलान

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:47 PM IST

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा, एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा, जिसे पहले श्रीलंका में कराया जाना था. गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. क्योंकि यही ऐसी जगह है, जहां बारिश नहीं हो रही होगी.

Asia cup 2022  Asia Cup Will Be Held In Uae  Bcci President Sourav Ganguly  एशिया कप 2022  सौरव गांगुली  एशिया कप की मेजबानी  यूएई में होगा एशिया कप  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  Asia Cup 2022 in UAE  Asia Cup UAE  India in Asia Cup
Asia cup 2022 Asia Cup Will Be Held In Uae Bcci President Sourav Ganguly एशिया कप 2022 सौरव गांगुली एशिया कप की मेजबानी यूएई में होगा एशिया कप खेल समाचार क्रिकेट न्यूज Asia Cup 2022 in UAE Asia Cup UAE India in Asia Cup

मुंबई: एशिया कप 2022 की मेजबानी इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया को यह जानकारी दी. इससे पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित होना था, लेकिन आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे इस देश ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद इसे यूएई में कराने का फैसला लिया गया है.

हालांकि, इससे पहले स्टैंडबाय के तौर पर बांग्लादेश को रखा गया था. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में इस समय मानसून अपने चरम पर होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसे यूएई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. सौरव गांगुली ने कहा, एशिया कप का आयोजन यूएई में होगा. क्योंकि इस समय यही एक ऐसी जगह है, जहां बारिश नहीं होती. सौरव गांगुली ने यह बयान बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की मीटिंग के बाद दिया.

  • Asia Cup will be held in the UAE, as it is the only place where there won't be rain (in that duration): BCCI chief Sourav Ganguly after Apex council meeting

    (File photo) pic.twitter.com/T93ShTdNvs

    — ANI (@ANI) July 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया था कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते बोर्ड एशिया कप टी-20 के आगामी चरण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा. श्रीलंका क्रिकेट ने मौजूदा संकट के कारण हाल में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे चरण को भी स्थगित कर दिया था. एशिया कप (टी-20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्राफी और ईरानी कप फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा BCCI

साल 2018 के बाद से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया है. भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. तब रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारत ने टूर्नामेंट पर कब्‍जा किया था. पिछली बार यह टूर्नामेंट 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेला गया था. ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्‍व कप को देखते हुए इस बार आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.