ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर ने कहा, एंडरसन की कमी इंग्लैंड को महंगी पड़ सकती है

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:49 PM IST

Anderson's omission will cost England dear: Aussie opener Warner
Anderson's omission will cost England dear: Aussie opener Warner

ऐसी अटकलें थीं कि एंडरसन को चोट लगी थी लेकिन इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पुष्टि की कि ऐसा नहीं था. वॉर्नर ने महसूस किया कि ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए एंडरसन का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा बोनस हो सकता है. वॉर्नर ने टेस्ट शुरू होने से पहले एक मीडिया हाउस से कहा, "जिमी का बाहर होना हमारे लिए बड़ी बात है."

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि बुधवार से शुरू हो रहे द गाबा में एशेज टेस्ट के शुरुआती दौर में इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन का बाहर होना टीम को महंगा पड़ सकता है. उनका मानना है कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज की लाइन, लेंथ और नियंत्रण हमेशा अच्छी रही है.

एंडरसन को मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि इंग्लैंड टीम प्रबंधन को लगा कि पांच एशेज टेस्ट खेलना उनके लिए समस्या बन सकती हैं.

ऐसी अटकलें थीं कि एंडरसन को चोट लगी थी लेकिन इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पुष्टि की कि ऐसा नहीं था. वॉर्नर ने महसूस किया कि ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए एंडरसन का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा बोनस हो सकता है. वॉर्नर ने टेस्ट शुरू होने से पहले एक मीडिया हाउस से कहा, "जिमी का बाहर होना हमारे लिए बड़ी बात है."

ये भी पढ़ें- मुंबई में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हार्दिक, बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे

वॉर्नर ने हालांकि महसूस किया कि एंडरसन की जगह क्रिस वोक्स भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए एक संभावित खतरा होगा. "क्रिस वोक्स के पास बोर्ड पर विकेट नहीं हैं, लेकिन वह एक गेंदबाज है. वह हमेशा उन लाइन और लेंथ को हिट करता है जिसमें विकेट मिल सकें."

टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 50.1 ओवर में 147 रन पर आउट कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.