ETV Bharat / sports

Ravindra Jadeja No. 1 :  कोई आसानी से नहीं छीन पाएगा रविंद्र जडेजा से नंबर 1 की कुर्सी, जानिए क्यों..?

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:52 PM IST

All Rounder Ravindra Jadeja Records
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ अन्य

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 5 महीने से खेल के मैदान रहने के बाद जोरदार वापसी की है. वह कई महीने से ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी कब्जा किए हुए हैं, जब ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा खेल के मैदान से बाहर रहने के दौरान उनकी नंबर 1 की कुर्सी कोई ऑलराउंडर नहीं छीन सका तो अब उनकी वापसी के बाद ऐसा करना और भी मुश्किल होगा......

नागपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपनी पहचान बनाकर देश के ही नहीं विदेश के भी ऑलराउंडर्स को पछाड़ने लगे हैं. अभी उन्होंने कपिलदेव और अश्विन के साथ साथ इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं. रवींद्र जडेजा ने करीब 5 महीने के बाद टीम में वापसी करते हुए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शानदार खेल दिखाया, जिसके बाद से वह सभी से भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पिछले कुछ सालों के टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन पर नजर डालें तो दुनिया के बाकी ऑलराउंडर्स से काफी आगे निकलते दिखायी दे रहे हैं. अपने देश के बेहतरीन ऑलराउंडर में शामिल हो चुके आर. अश्विन के साथ साथ दुनिया के दो सर्वाधिक चर्चित खिलाड़ियों के मुकाबले काफी शानदार रहा है. रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

Mens Test All Rounder Rankings
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने चोट से रिकवर होते हुए गेंद व बल्ले से शानदार खेल दिखाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है. करीब 5 महीने के बाद खेल के मैदान में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने मैदान पर उतरते ही पहले अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए खेल के पहले दिन जहां ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया. वहीं खेल के दूसरे दिन अपने बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, जिससे रोहित शर्मा के साथ साझेदारी करके भारत को बड़ी लीड दिलायी.

आंकड़ों में भी पिछले 5 सालों में अगर रवींद्र जडेजा का भारतीय सरजमीं के साथ साथ विदेशी दौरों पर भी अपना कमाल दिखाते रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो जडेजा का घरेलू मैदानों पर बल्लेबाजी का औसत 72 का रहा है, वहीं विदेशी दौरों पर भी 36.4 के औसत से बल्लेबाजी कर अपना कमाल दिखाया है. जबकि गेंदबाजी के औसत में रविंद्र जडेजा का घरेलू मैदानों पर 20 का देखा गया है तो विदेशी धरती पर यह औसत 32.6 का रहा है.

इसी तरह अगर इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले 5 सालों में बेन स्टोक्स का घरेलू पिचों पर बल्लेबाजी औसत 43.2 का तो विदेशों में केवल 32.2 का रहा है. वहीं गेंदबाजी में बेन स्टोक्स का औसत घरेलू मैदान पर 27 का तो विदेशी पिचों पर 33.8 का देखने को मिला है.

इसके साथ ही एक और ऑलराउंडर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी के रूप में शाकिब अल हसन ने भी जडेजा जैसा प्रदर्शन नहीं किया है. पिछले 5 साल में बांग्लादेशी पिचों पर 35.6 के औसत से रन बना पाए हैं, जबकि विदेशी दौरों पर शाकिब अल हसन के बल्ले से 26.5 के औसत से रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में घर में 25 के औसत से विकेट झटके हैं तो वहीं विदेशी दौरों पर गेंदबाजी में 27.6 का औसत देखने को मिला है.

All Rounder Ravindra Jadeja Record
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा निकले आगे

कपिल व अश्विन को पछाड़ा
गेंदबाज से एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां पहली पारी में 5 विकेट झटने के बाद दूसरे दिन शानदार 70 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली. अपने टेस्ट करियर में रविंद्र जडेजा ने ऐसा कारनाम छठवीं बार कर दिखाया है. एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी लगाने के मामले में अश्विन के बराबर व कपिल से आगे निकल गए हैं.

इसे भी देखें.. IND vs AUS : रोहित-जडेजा-अक्षर की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खुली आंख, अब अपने ही खिलाड़ियों को कर रहा ट्रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.