ETV Bharat / sports

भारत की अंडर-19 टीम में वासु वत्स की जगह आराध्य यादव

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 12:02 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल (ICC) ने शनिवार को पुष्टि की है कि आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने आराध्या यादव को भारत की टीम में वासु वत्स की जगह शामिल होने की मंजूरी दे दी है. वत्स को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है.

India U-19 squad  Aaradhya replaces Vasu  Aaradhya Yadav  Vasu Vats  वासु वत्स  आराध्य यादव  आईसीसी अंडर 19 विश्व कप  खेल समाचार  Sports News
India U-19 squad

ओसबोर्न (एंटीगा): आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने चोटिल हरफनमौला वासु वत्स की जगह आराध्य यादव को भारतीय टीम में शामिल करने को शनिवार को मंजूरी दे दी. आईसीसी ने एक बयान में कहा, वासु को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा.

खिलाड़ी के विकल्प के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी जरूरी है. उसके बाद ही उस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है. तकनीकी समिति में अध्यक्ष क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट प्रमुख), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर), फवाज बख्श (टूर्नामेंट निदेशक), रोलैंड होल्डर (क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रतिनिधि), एलेन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं. भारत को आज सुपर लीग सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलना है.

यह भी पढ़ें: U-19 WC: पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया सुपर लीग सेमीफाइनल में

बता दें, चार बार की चैंपियन टीम इंडिया शानदार फार्म में चल रही है. यश धुल की अगुवाई वाली टीम ने सभी लीग मैच जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है. टीम गत चैपिंयन बांग्लादेश से बदला लेना भी चाहेगी. साल 2020 में टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था और भारत को हराकर बांग्लादेश चैंपियन बना था.

यह भी पढ़ें: AUS Open 2022: नडाल रिकार्ड 21वें खिताब से एक जीत दूर, मेदवेदेव से होगा खिताबी मुकाबला

टीम इंडिया ने भले ही लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन उसके लिए चुनौती आसान नहीं थी. यश धुल समेत छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे. अब सभी खिलाड़ी संक्रमण से उबर गए हैं. हालांकि, टीम के कार्यवाहक कप्तान निशांत सिंधु संक्रमित हो गए हैं और या मैच खेलने से चूक जाएंगे. टीम में उनकी जगह अनीश्वर गौतम को शामिल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.