ETV Bharat / sports

India vs West Indies : आकाश चोपड़ा ने बताया टीम इंडिया को जीत का फंडा, नहीं तो वेस्टइंडीज़ ऐसा कर सकता है 'खेल'

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:05 PM IST

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम को जीत के लिए सुझाव देते हुए कहा कि दोनों स्पिनर्स से ज्यादा गेंदबाजी करानी चाहिए, क्योंकि ये दूसरे व तीसरे सत्र में काफी कारगर होंगे....

Ashwin and jadeja
अश्विन व जडेजा

नई दिल्ली : पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन दोनों टीमों के लिए मौका है. एक ओर जहां वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 289 रनों की जरूरत है और उसके आठ विकेट बाकी हैं, वहीं भारतीय खिलाड़ियों को 8 विकेट चटकाने होंगे. रविवार को बारिश से बाधित चौथे दिन 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने स्‍टंप्‍स तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे. तेगनरायन चंद्रपॉल (24 रन) और जर्मेन ब्लैकवुड (20 रन) पर नाबाद हैं.

आपको याद होगा कि इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर वेस्‍टइंडीज को पांच झटके दिए जिससे उनकी पूरी टीम पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई. इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर ईशान किशन (नाबाद 52) ने तूफानी पारियां खेलीं, जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 181 पर घोषित कर दी.

क्या होनी चाहिए भारत की रणनीति
जियो सिनेमा विशेषज्ञ, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम को जीत के बारे में कुछ सुझाव देते हुए कहा कि भारत को इस रणनीति पर काम करना चाहिए, नहीं तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आकाश चोपड़ा ने कहा-

“यह इस पर निर्भर करता है कि वे वास्तव में क्या सोच रहे हैं. अगर उन्हें यह गेम जीतना है तो उन्हें थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा. लेकिन अगर वे सिर्फ इस खेल को ड्रॉ करने के बारे में सोच रहे हैं, और इसे एक जीत के रूप में देखते हैं तो अलग बात है. उन्होंने यही किया है. इसलिए, मैं एक बार फिर उनसे उम्मीद करता हूं कि वे आराम से टिक कर खेलेंगे और रन बनाने के लिए ढीली गेंदों का इंतजार करेंगे. यह कोई बढ़िया रणनीति नहीं है, लेकिन वेस्टइंडीज़ ऐसा कर सकता है.''

चोपड़ा ने कहा जोर देकर कहा कि मौजूदा हालात में आर. अश्विन और रवींद्र जड़ेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी के अंतिम दिन अहम भूमिका निभाने की संभावना है.

आकाश चोपड़ा ने कहा-

“वेस्‍टइंडीज की दूसरी पारी में दोनों विकेट अश्विन को मिले हैं. पांचवें दिन की पिच पर जड़ेजा हमेशा खतरा बने रहते हैं. इसलिए, मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि अगर खेल इतना आगे तक जाता है तो वे दूसरे या तीसरे सत्र में एक साथ काफी ओवर फेंकने चाहिए. क्योंकि भारतीय टीम भी इस बारे में सोचना शुरू कर देगी कि कितने ओवर बचे हैं और वे कितने ओवर कर सकते हैं, क्योंकि ये दोनों स्पिनर वास्तव में दोगुनी तेजी से अपने ओवर डाल सकते हैं. तो, हाँ, उनसे कुछ विकेटों की उम्मीद होगी.”

उनका यह भी मानना है कि विकेट पर अभी भी बल्लेबाजों के लिए कुछ मदद है. उन्‍होंने कहा कि बल्लेबाज चाहें तो टिक कर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

आकाश चोपड़ा ने कहा-

“यह पिच आपकी पारंपरिक पांचवें दिन की पिच नहीं है, जो वास्तव में तेजी से खराब होती है, यह एक ऐसी सतह है, जहां यदि आप अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाने की ठान लेते हैं तो लंबी पारी खेल सकते हैं. हो सकता है, कभी-कभार एक अच्छी गेंद पड़ जाए, लेकिन वास्तव में इससे बल्‍लेबाज की रातों की नींद खराब नहीं होनी चाहिए.''

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.