ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू ने मिताली राज को मिले खेल रत्न अवार्ड पर जाहिर की खुशी

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 2:22 PM IST

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को सम्मान दिए जाने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए, तापसी ने ट्वीट किया कि बस, उनकी प्रशंसा को सुनकर मुझे लगता है कि वह वास्तव में एक फिल्म नहीं, बल्कि एक श्रृंखला की हकदार हैं.

तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

मुंबई : मिताली राज को हाल ही में खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया है, जिस पर बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी खुशी जाहिर की है. मिताली मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

तापसी श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'शाबाश मिठू' बायोपिक में मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिन्हें महिला क्रिकेट में सबसे अधिक एकदिवसीय रन बनाने का गौरव प्राप्त है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को सम्मान दिए जाने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए, तापसी ने ट्वीट किया कि बस, उनकी प्रशंसा को सुनकर मुझे लगता है कि वह वास्तव में एक फिल्म नहीं, बल्कि एक श्रृंखला की हकदार हैं.

पढ़ें : मेरे पिता ने मुझे किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया: सैफ

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस ने 'शाबाश मिठू' की शूटिंग पूरी कर ली है. तापसी ने फिल्म से एक फोटो भी पोस्ट की.

तस्वीर के साथ, उन्होंने कैप्शन लिखा, आठ की थी जब किसी ने एक सपना दिखया था कि एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिरफ जेंटलमैन्स गेम नहीं होगा. हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी. वीमेन इन ब्लू आ रहा है. विश्व कप 2022 के लिए उत्साहित होने के लिए तैयार हो जाओ.

अगला आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मार्च-अप्रैल 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाला है, और राज की कप्तानी में भारत के साथ तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने (और ट्रॉफी जीतने) का लक्ष्य है, बायोपिक को अधिक उपयुक्त समय में रिलीज किया जाएगा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.