ETV Bharat / sitara

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का पूल में दिखा दिलकश अंदाज, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:15 PM IST

टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार कर चुकीं कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने स्विमिंग पूल से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीर में सुमोना का अंदाज देखते ही बन रहा है. स्विमिंग पूल में सुमोना के साथ मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी नजर आ रही हैं.

सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया
सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया

हैदराबाद : टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार कर चुकीं कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने स्विमिंग पूल से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीर में सुमोना का अंदाज देखते ही बन रहा है. स्विमिंग पूल में सुमोना के साथ मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी नजर आ रही हैं.

सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया
सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया

सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से पहली तस्वीर में सुमोना और उर्वशी के चेहरे पर खुलकर हंसी दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सुमोना ने कैप्शन में लिखा है, 'दिल खोलकर हंसते हुए, शुट्टू-गुड्डू-छोटू.'

बता दें, दूसरी तस्वीर में सुमोना और उवर्शी के साथ एक और महिला दिख रही हैं. सुमोना ने इसलिए शुट्टू-गुड्डू-छोटू नाम का जिक्र किया है. हो सकता है कि सुमोना ने खुद के साथ-साथ तस्वीर में दिख रही दो और दोस्तों के निक नेम को यहां फनी अंदाज में बयां किया है.

सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया
सुमोना चक्रवर्ती और उर्वशी ढोलकिया

गौरतलब है कि इससे पहले सुमोना ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी एक बीमारी का लेकर खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था, 'मैंने पहले कभी इस बात का जिक्र नहीं किया, मैं साल 2011 से अन्तर्गर्भाशय-अस्थानता (Endometriosis) से जूझ रही हूं और इस समस्या की चौथी स्टेज पर हूं, अच्छा खाना, अच्छी आदतें, अभ्यास और सबसे जरूरी चीज, मैं किसी भी तरह का तनाव नहीं ले रही हूं और इस कारण में ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लूंगीं, लॉकडाउन ने मुझे बहुत सताया है.' यह पोस्ट सुमोना ने इस साल मई में किया था.

बता दें, सुमोना चक्रवर्ती को कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'एक थी नायका', 'यह है आशिकी' और 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से जाना जाता है. बता दें सुमोना को फिल्म 'मन', 'बर्फी', 'किक' और 'फिर से' में भी देखा गया है.

ये भी पढे़ं : VIDEO: मॉडल फेस बनाकर माधुरी दीक्षित ने की मजेदार कैटवॉक, अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.