ETV Bharat / sitara

कोविड-19 पर बनी नई डॉक्यूमेंट्री, जानवरों पर वायरस के प्रभाव पर आधारित

author img

By

Published : May 14, 2020, 8:33 AM IST

एनिमल लाइफ फिल्मों के माहिर और बाघ विशेषज्ञ डेव सैलमनी ने कोविड-19 पर नई डॉक्यूमेंट्री 'द जू : कोविड-19 एंड एनिमेल्स' बनाई है. इसमें कोरोना का जानवरों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बात की गई है और उससे जुड़े सवालों का जवाब देने की कोशिश भी.

covid19 documentary, ETVbharat
कोविड-19 पर बनी नई डॉक्यूमेंट्री, जानवरों पर वायरस के प्रभाव पर आधारित

नई दिल्ली: डॉयूमेंट्री 'द जू : कोविड-19 एंड एनिमेल्स' जानवरों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर आधारित है.

हाल ही में जब ब्रोंक्स जू की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि उनके यहां चार वर्षीय मलायन बाघ नादिया घातक कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो दुनिया इस बात से हैरान हो गई कि क्या जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं. कई सवाल उठाए गए.

वन्य जीवों पर आधारित फिल्मों में माहिर और बाघ विशेषज्ञ डेव सैलमनी इस डॉक्यूमेंट्री में इन्हीं सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है.

सैलमनी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर जीव वैज्ञानिकों और पशु चिकित्सकों से इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत स्तर पर बात की है, ताकि इस बात का पता चल सके कि वायरस किस तरह से जानवरों को प्रभावित करता है और किस तरह से इन्हीं पालतू पशुओं के मालिक बेजुबानों और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं.'

सैलमनी कहते हैं, 'जब नादिया के बारे में खबरें आईं, तो दिमाग में सबसे पहला सवाल मुझे अपने पालतू पशुओं को लेकर आया कि किस तरह से मैं इन्हें और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकता हूं. हम इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से इस तरह के कई सवालों के जवाब देंगे. हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पशु चिकित्सक और जीव वैज्ञानिकों जैसे तमाम विशेषज्ञों से बात की है.'

पढ़ें- SRK स्टारर 'दूसरा केवल' भी करेगा दूरदर्शन पर वापसी

'द जू : कोविड-19 एंड एनिमेल्स' को 17 मई के दिन डिस्कवरी प्लस ऐप पर प्रसारित किया जाएगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.