ETV Bharat / sitara

कपिल शर्मा शो में दलेर मेहंदी का खुलासा, फरमाइश पूरी ना करने पर फैन ने चला दी थी गोली

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 12:32 PM IST

'द कपिल शर्मा' शो में इस हफ्ते म्यूजिक की दुनिया के महारथी दलेर मेहंदी, मास्टर सलीम और रिचा शर्मा नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड में सिंगर दलेर मेहंदी ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Daler Mehndi
दलेर मेहंदी

हैदराबाद : टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर और हिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' शो बीते नौ साल बाद भी दर्शकों को हंसा रहा है. इस शो का फॉर्मेट इतना शानदार है कि इसमें दर्शक ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी आने के लिए तैयार बैठे रहते हैं, सिवाय आमिर खान और सचिन तेंदुलकर के. अब शो के अगले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. शो में इस हफ्ते म्यूजिक की दुनिया के महारथी दलेर मेहंदी, मास्टर सलीम और रिचा शर्मा नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड में सिंगर दलेर मेहंदी ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.

शो के प्रोमो की बात करें तो कपिल अपने उसी फनी अंदाज में इन तीनों मेहमानों के आगे अपनी मस्तीभरी बातें करते हैं. प्रोमो की शुरुआत 'सपना' के किरदार में अभिषेक कृष्णा के फनी अंदाज से होती है. 'सपना' तीनों मेहमान के सामने अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलकर बैठ जाती हैं और अपनी अजीबो-गरीब मसाज के बारे में बताती है.

इसके बाद कपिल अगले कट में चंदू चायवाले और सुमोना की जमकर बेइज्जती करते दिखते हैं. वहीं, शो की जज अर्चना की भी खिंचाई करते दिखते हैं.

प्रोमो के आखिरी कट में कपिल फिर अपने अंदाज में मेहमानों से सवाल करने लगते हैं. कपिल दलेर पाजी से पूछते हैं, 'पाजी कभी आपके साथ ऐसा हुआ हो...कि कोई ऐसा शो आ गया हो..जो खत्म हो और निकले'. कपिल के इस सवाल पर दलेर पाजी ने कलेजा निकाल देने वाला खुलासा किया.

दलेर पाजी ने बताया, 'हरिद्वार में ऐसा शो आया था, गाना चल रहा था तो एक आदमी आया और बोला 'मैं जट यमला पगला दिवाना गा मैं ऐसे करूंगा, मैंने उसपर ध्यान नहीं दिया, फिर उसने अपनी जेब से रिवॉल्वर निकाली और गोली चला दी..मैंने तुरंत गाना शुरु कर दिया मैं जट यमला पगला दिवाना'. यह किस्सा सुनने के बाद शो में बैठे सभी की हंसी छूट गई. बता दें, यह एपिसोड इस शनिवार-रविवार ऑनएयर होगा.

ये भी पढे़ं : उर्वशी रौतेला का जबरा फैन निकला ये शख्स, एक्ट्रेस के लिए 5 दिन तक किया ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.