ETV Bharat / sitara

कोविड-19 प्रभाव : टीवी पर फिर दिखाया जाएगा 'बिगबॉस 13'

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 1:12 PM IST

छोटे पर्दे का रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है. जी हां, 15 फरवरी को खत्म हुए इस शो का प्रसारण एक बार फिर होने जा रहा है. जिसकी वजह है कोविड-19. चैनल पर इस वक्त आ रहे शो 'मुझसे शादी करोगे' की जगह 'बिगबॉस 13' का प्रसारण होगा.

COVID-19 effect Bigg Boss 13 returns
COVID-19 effect Bigg Boss 13 returns

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी वाले रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' को टेलीविजन पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. चैनल ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए स्वंयर आधारित शो 'मुझसे शादी करोगे' को बंद कर दिया है.

चैनल ने सोशल मीडिया पर 'बिगबॉस 13' के नए प्रोमो से पर्दा उठाया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लॉन्च किए गए इस प्रोमो में शो को फिर से प्रसारित करने की जानकारी दी गई है. घोषणा के अनुसार शो का प्रसारण 23 मार्च से रात 10 बजे से किया जाएगा.

चैनल के आधिकारिक हैंडल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, "सबसे मनोरंजक, ड्रामे से भरपूर और मजेदार सीजन हैशटैगबिगबॉस को फिर से देखिए, 23 मार्च से रात 10 बजे.''

प्रोमो में सीजन की कुछ अधिक चर्चित घटनाओं, जैसे कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसीम रियाज की लड़ाई, सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लड़ाई और हिमांशी खुराना के साथ असीम के रोमांस पर प्रकाश डाला गया है.

'बिग बॉस 13' 29 सितंबर, 2019 से 15 फरवरी, 2020 तक प्रसारित किया गया था. टेलीविजन स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीजन को जीता था, जबकि असीम रियाज उपविजेता रहे.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.