ETV Bharat / sitara

पारस और माहिरा की शादी का छपा कार्ड? मां ने किया खुलासा

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:37 PM IST

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के शादी की खबरें इन दिनों खूब चर्चा में थीं. उनके शादी के कार्ड्स भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे थे. इन सभी चर्चाओं पर माहिरा की मां ने कहा कि यह सब कुछ अफवाह है और अगर सच में कोई बात रही तो हम जरुर बताएंगे.

Bigg boss 13 fame paras chhabra mahira sharma, paras chhabra, mahira sharma, paras chhabra mahira sharma wedding card, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा
पारस और माहिरा की शादी का छपा कार्ड? मां ने किया खुलासा

मुंबई : रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा रह चुके पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.

इन दोनों की बॉन्डिंग शो पर काफी अच्छी दिखी लेकिन दोनों ने ही दोस्ती के अलावा अपने रिश्ते को अभी तक कोई और टैग नहीं दिया है. वहीं शो के बाद भी यह दोनों कई बार साथ देखे गए.

हाल ही में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए दोनों एक साथ नजर आए थे. वहीं इस बीच इनकी शादी को लेकर जबरदस्त खबरें उड़ीं. दोनों के शादी के कार्ड्स को लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. वहीं अब इन सब खबरों पर जवाब देने के लिए माहिरा की मां खुद सामने आई हैं.

दरअसल, बीते दिनों पारस और माहिरा का वेडिंग कार्ड इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. इसे लेकर ना तो पारस ने कुछ कहा था और ना ही माहिरा का कोई रिएक्शन सामने आया था. वहीं अब उनकी मां ने स्पॉटबॉय से बातचीत में इस कार्ड को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- 'अगर कुछ होगा तो बोलेंगे. हमारी तरफ से कुछ है ही नहीं. अगर कुछ भी अनाउंस करना होगा तो हम क्यों छुपाएंगे?'

उनका कहना है कि 'शादी का बंधन छुपाने जैसी बात थोड़ी है.कोई चोरी थोड़ी की है, जब होगी तो हम बताएंगे ही'. माहिरा की मां ने इसबातचीत में यह भी साफ किया कि 'यह तो किसी फैन ने बनाया है क्योंकि उनकोइन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है'. हालांकि इसे लेकर वह किसी फैन से नाराजनहीं हैं. उनका मानना है कि 'जब आप किसी को पसंद करते हो तो ऐसी क्रेजीचीजें करते हो. वह बस फैन होते हैं. उन्हें दुख देने का इरादा नहीं होता'.

माहिरा की मां ने भी यह कंफर्म किया है कि अभी पारस और माहिरा में सिर्फ दोस्ती का ही रिश्ता है. उन्होंने कहा कि 'दोनों को अभी काफी आगे तक का सफर तय करना है और ऐसे में शादी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. दोनों की दोस्ती मजबूत है और हमेशा रहेगी'.

पढ़ें- सलमान खान ने नाश्ते में अपने घोड़े के साथ चबाई पत्तियां, बोले- 'बहुत अच्छा है'

बता दें कि बिग बॉस में आकर माहिरा की मां ने उन्हें पारस से थोड़ी दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.