ETV Bharat / sitara

शर्लिन चोपड़ा ने क्यों कहा राज कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं थी अब हिम्मत आ गई है?

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 2:24 PM IST

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए है. उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राजकुंद्रा के समर्थकों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने का जरा सी भी हिम्मत नही थी. अब हिम्मत आई है उन्हें बेनक़ाब करने की.

शर्लिन चोपड़ा का ट्वीट
शर्लिन चोपड़ा का ट्वीट

हैदराबाद: हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कार्रवाई की मांग की थी. वही, अब शर्लिन चोपड़ा ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए है. उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राजकुंद्रा के समर्थकों को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने का जरा सी भी हिम्मत नही थी. अब हिम्मत आई है उन्हें बेनक़ाब करने की.

  • अगर किसी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट पर,कोई महिला बोल्ड वीडियो में नज़र आती है,तो क्या मुंबई में उस महिला के साथ हुए यौन शोषण और अत्याचारों के लिए न्याय प्राप्ति करने का संवैधानिक अधिकार उस महिला का रद्द हो जाता है? @BSKoshyari @OfficeofUT @Dwalsepatil @CPMumbaiPolice @NCWIndia

    — Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल. शर्लिन चोपड़ा ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा- राज और शिल्पा के समर्थक पूछते हैं- जिस समय यौन शोषण और बलात्कार हुआ, तब क्यों शिकायत नहीं की? 2021 में क्यों? तब तक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने का जरा सी भी हिम्मत नही थी. अब हिम्मत आई है उन्हें बेनक़ाब करने की.

उन्होंने लिखा- अगर किसी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट पर,कोई महिला बोल्ड वीडियो में नज़र आती है,तो क्या मुंबई में उस महिला के साथ हुए यौन शोषण और अत्याचारों के लिए न्याय प्राप्ति करने का संवैधानिक अधिकार उस महिला का रद्द हो जाता है? इस के साथ ही उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह राज्यमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मुंबई पुलिस, राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है.

बता दें कि 14 अक्टूबर को शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 50 करोड़ का हर्जाना

कुंद्रा दंपत्ति ने कराया मानहानि का केस

बीते दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राजकुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज करवाया था. इससे पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील ने शर्लिन चोपड़ा को मानहानि की चेतावनी दी थी. जिसके बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ बिना सबूत और झूठी बयानबाजी करने के लिए मानहानि का केस दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सीएम उद्धव ठाकरे से की कार्रवाई की मांग

Last Updated : Oct 22, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.