ETV Bharat / sitara

शनाया ने जिम से शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो, यूजर बोले- 'एक इंच भी ज्यादा नहीं है'

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 10:53 PM IST

सोशल मीडिया पर फैंस शनाया की बोल्डनेस के दीवाने हैं. कुछ दिन पहले ही शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है.जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ है.

शनाया ने जिम से शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो
शनाया ने जिम से शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो

हैदराबाद : स्टारकिड शनाया कपूर बॉलीवुड में दस्तक देने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं. कभी वह डांस क्लास में थिरकती नजर आती हैं, तो कभी जिम में जमकर पसीना भहाती दिखती हैं. बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसे देखने के बाद शनाया की डेब्यू फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की अटकलें तेज हो गई हैं. 'Weights before dates' कैप्शन के साथ शेयर की गई. इस तस्वीर में खूबसूरत शनाया अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. जिसे देखकर लग रहा है शनाया की डेब्यू फिल्म जल्द आने वाली है. फिल्म की शूटिंग से पहले शनाया जिम में भारी वजन उठाकर अपनी बॉडी को परफेक्ट बना रही हैं.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फैंस शनाया की बोल्डनेस के दीवाने हैं. कुछ दिन पहले ही शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है.जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ है. फिटनेस फ्रीक शनाया कपूर इससे पहले भी अपनी वर्कआउट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

इस तस्वीर में भी शनाया की परफेक्ट बॉडी और फिटनेस जिम में लगे मिरर में देखी जा सकती है. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और दूसरे स्टार किड्स ने भी शनाया की इस फोटो को लाइक किया है. फैंस शनाया के फिटनेस को लेकर की जा रही कड़ी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. कई सारे फैंस ने कमेंट सेक्शन में 'परफेक्ट' लिखा है, तो दूसरे फैन्स ने कमेंट किया 'एक इंच भी ज्यादा नहीं'.

ये भी पढ़ें : बचपन का प्यार के बाद 'बहारों फूल बरसाओ' गाना वायरल, यूजर बोले- इसे कहते हैं असली टैलेंट

बता दें कि कोरोना के चलते कई फिल्मों की शूटिंग टाल दी गई थी. जिनमें से एक फिल्म शनाया कपूर की भी थी. जिसे करण जोहर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले लांच करने की तैयारी में थे. ये फिल्म ट्राई एंगल लव स्टोरी है, जिसमें शनाया के साथ एक्टर लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग विदेश में की जानी है. लेकिन कोरोना की स्थिति फिलहाल स्पष्ट न होने की वजह से रुकी हुई है. हालांकि शनाया ने जिस अंदाज में फोटो शेयर की है. उसे देखकर लग रहा है कि बात कुछ आगे जरूर बढ़ी है.

बीते दिनों जिम करते शो गई थी स्टारकिड

बीते दिनों शनाया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से एक वीडियो शेयर किया था. वह इस वीडियो में शनाया खुद को थका हुआ महसूस कर रही थी और मूड कैसा है यह बताई थी. वीडियो शेयर कर शनाया ने कैप्शन में लिखा था, 'आज जिम में ऐसा मूड है.' यानि शनाया यह कहने की कोशिश कर रही हैं कि वीकेंड पर उन्हें जिम में नींद आ रही थी उन्हें.

Last Updated :Aug 14, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.