ETV Bharat / sitara

हैप्पी बर्थडे: 56 के हुए शाहरुख खान, 'किंग खान' के बारे में जानें दिलचस्प बातें

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 11:31 AM IST

अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

हैदराबाद: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ किंग खान ही छाए हुए हैं. वे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. शाहरुख खान को उनके फैंस ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

2 नवंबर 1965 को दिल्ली में पैदा हुए शाहरुख खान ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख आज के समय में बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार हैं.

फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से
फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से

फिल्म 'दिल आशना है' से हुई बॉलीवुड में एंट्री

ये बात उन दिनों की है जब शाहरुख खान टीवी के मशहूर शोज में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने की सोची. साल 1991 में हेमा मालिनी की फिल्म 'दिल आशना है' से शाहरुख को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला हालांकि इस फिल्म में वह सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे.

वहीं, बॉलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान के चाहने वालों के लिए आज यानी उनके बर्थ का दिन बेदह ही खास है. इस मौके पर उनके घर मन्नत को रंग बिरंगी लाइट्स से दुल्हन की तरह सजाया गया. शाह रुख के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके घर का नजारा देखने लायक है. फैंस की निगाहें उनके घर पर से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से
फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से

शाहरुख के बेहतरीन डायलॉग

शाहरूख खान अपने अभिनय के साथ ही अपनी डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं. उनके डायलॉग आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटे हुए हैं. आज हम आपके उनके कुछ खास डायलॉग लेकर आए हैं.

1. 12 जुलाई 2002 को आई फिल्म 'देवदास' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी. इसका डायलॉग 'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है. हम तो पीते हैं कि यहां बैठ सकें, तुम्हें देख सकें, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें.' आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है.

फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से
फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से

2. फिल्म 'कल हो ना हो' शाहरुख की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में शुमार है. इसका डायलॉग 'प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो.' काफी पंसद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने दिवाली वाले विज्ञापन में दिया खास संदेश, फैंस कर रहे खूब तारीफ

टीवी सीरियल

फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से
फोटो- शाहरुख खान के इंस्टाग्राम से

शाहरुख का पहला टीवी सीरियल लेख टंडन का ‘दिल दरिया’ था हालांकि प्रोडक्शन की वजह से इसमें देरी हो गई. इस तरह उनका पहला सीरियल 1989 में प्रसारित ‘फौजी’ था. इसमें वह आर्मी जवान बने थे. इसके बाद शाहरुख का एक और सीरियल ‘सर्कस’ आया, लेकिन जल्द ही उन्होंने फैसला कर लिया कि उन्हें टीवी की दुनिया से आगे जाना है. मां के निधन के बाद वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए. उन्हें पहला ऑफर हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ का मिला. इसका निर्देशन हेमा मालिनी ने किया था. हालांकि यह फिल्म देर से रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: आर्यन की जमानत पर बॉलीवुड ने दी प्रतिक्रिया, 'मन्नत' के बाहर जुटे फैंस

Last Updated : Nov 3, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.