ETV Bharat / sitara

साहिल खान ने लगाए गंभीर आरोप,कहा- नकली स्टेरॉयड के‌ बड़े रैकेट में शामिल थे मनोज

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:33 AM IST

साहिल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले मनोज पाटिल ने राज फौजदार को नकली और एक्सपायर्ड हो चुकी स्टेरॉयड बेची थीं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी.

साहिल खान ने लगाए गंभीर आरोप
साहिल खान ने लगाए गंभीर आरोप

मुंबई: मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल कूपर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मनोज ने जो सुसाइट नोट लिखा है उसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान का नाम लिया और उन पर गंभीर आरोप लगाए, मनोज का कहना है कि कई सालों से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में साहिल की ओर बयान सामने आया है.

साहिल खान ने लगाए गंभीर आरोप.

अब साहिल खान ने मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है. साहिल ने बताया कि खुदकुशी की कोशिश करने वाले मनोज पाटिल ने राज फौजदार को नकली और एक्सपायर्ड हो चुकी स्टेरॉयड बेची थीं. जिनकी कीमत दो लाख रुपये थी. जब राज फौजदार ने साहिल को इस बात की जानकारी दी तो साहिल ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करने‌ के लिए उन्होंने मनोज के खिलाफ सोशल मीडिया पर बातें लिखीं ताकि दुनिया को इसके बारे में पता चल सके.

साहिल ने‌ तमाम बिल्स और बेची गईं स्टेरॉयड दिखाते हुए कहा कि जब राज फौजदार ने उनसे‌ इसकी शिकायत की और पैसे वापस मांगे तो मनोज ने ऐसा नहीं किया और उन्हें धमकाया. साहिल का कहना है कि मनोज नकली स्टेरॉयड के‌ बड़े रैकेट में‌ शामिल हैं और इसी‌ का खुलासा करने के मकसद से उन्होंने सोशल मीडिया पर तमाम बातें कहीं. साहिल ने कहा कि ड्रग्स की तरह ही इस तरह से नकली और एक्सपायर्ड सप्लीमेंट्स बेचना भी उतना ही बड़ा अपराध है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट

बता दें कि बीते दिनों बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल के मुंबई में खुदकुशी की कोशिश की थी. सुसाइड की कोशिश करने से पहले मनोज ने एक नोट भी लिखा है. मनोज ने इस नोट में एक्टर और मिस्टर इंडिया रह चुके साहिल खान का नाम साफतौर पर लिख उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. मनोज यह नोट मुंबई में ओशिवारा के एक पुलिस अफसर के नाम पर लिखा है. फिलहाल मनोज को मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां के बेटे के जन्म प्रमाण पत्र ने पिता की पहचान का किया खुलासा

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.