ETV Bharat / sitara

कंगना के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं राखी सावंत, वीडियो जारी कर कही ये बात

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:26 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत के 'भीख में आजादी' वाले बयान पर राखी सावंत का रिऐक्शन आया है. राखी ने कंगना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ जो लिखा है, उसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फैंस राखी को अब 'नेशनल क्रश' बता रहे हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके बयानों से अक्सर कोई न कोई विवाद पैदा हो जाता है. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है. वह उन एक्ट्रेस में से एक हैं. जिन्हें पंगा लेने से डर नहीं लगता.

बीते दिनों कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 1947 में जो आजादी मिली थी वह भीख थी. भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई.

वहीं, कंगना के 'भीख में आजादी' वाले बयान पर अभिनेत्री राखी सावंत का रिऐक्शन आया है. राखी ने कंगना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ जो लिखा है, उसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फैंस राखी को अब 'नेशनल क्रश' बता रहे हैं.

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर कंगना के विवादित बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देश की गद्दार है दीदी.'

वीडियो में राखी अस्पताल में बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं, पास में एक नर्स है, जो उन्हें अटेंड कर रही है. कंगना ने वीडियो में बताया कि कुछ लोग भारत की आजादी को लेकर जो अनाप-शनाप बोल रहे हैं, उसके कारण उनकी ऐसी हालत हुई है.

वीडियो में वह कह रही हैं, 'मैं शॉक में हूं. एक अभिनेत्री, जिन्हें हाल ही पद्मश्री अवॉर्ड मिला है, उन्होंने कहा है कि हमें आजादी 2014 में मिली है और 1947 में मिली आजादी भीख थी. हम पर दया की गई है, क्या आप लोग अपने देश से प्यार नहीं करते? ऐसे लोगों को पद्म श्री अवॉर्ड दिए जाते हैं. भीख तो तुम्हें मिली है. तुमने मांगी है, तब तुम्हें मिली है, ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए हमें.'

ये भी पढ़ें: 'पृथ्वीराज' में उनके जीवन से जुड़े तथ्यों को वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश: अक्षय

राखी के इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है. किसी ने कहा कि राखी के लिए उनकी नजरों में इज्जत और बढ़ गई है तो किसी ने उनकी दिलेरी की भी तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'कमाल कर दिया आपने. लव यू दीदी.' एक अन्य फैन का कॉमेंट था, 'आज राखी हम सबकी नेशनल क्रश हैं.'

हालांकि कुछ यूजर्स ने राखी सावंत की आलोचना भी की और कहा कि उन्हें कंगना के लिए ऐसा नहीं कहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री पत्रलेखा, कही दिल की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.