ETV Bharat / sitara

Pornography Case :शिल्पा शेट्टी के समर्थन में आए R Madhwan, कहा - 'हमारी दुआएं आपके परिवार के साथ हैं'

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:31 PM IST

शिल्पा शेट्टी के समर्थन में आए R Madhwan
शिल्पा शेट्टी के समर्थन में आए R Madhwan

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री से पहले भी काफी सपोर्ट मिल चुका है. वही, अब एक्टर आर माधवन (R Madhwan) शिल्पा के सपोर्ट में कमेंट किया है.

हैदराबाद : राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. उन्हें कथित तौर पर अश्लील फिल्मों के निर्माण में प्रमुख साजिशकर्ता होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब से लेकर अब तक राज कुंद्रा पुलिस कस्टडी में हैं. वहीं जितनी मुश्किल उन्हें हो रही है उतनी ही परेशानी उनके परिवार के लिए भी बढ़ी हुई है. शिल्पा शेट्टी भी इन दिनों काफी परेशानियों से जूझ रही हैं. हालांकि अब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट भी मिल रहा है. अब एक्टर आर माधवन (R Madhwan) शिल्पा के सपोर्ट में आए हैं.

एक्टर आर माधवन ने किया शिल्पा का सपोर्ट

इंडस्ट्री से शिल्पा शेट्टी को पहले भी काफी सपोर्ट मिल चुका है. और अब आर माधवन उनके सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – आप मजबूत हैं और इसलिए मैं मानता हूं कि इस चुनौती पर भी आप गरिमा से पार पा लेंगीं. हमारी दुआएं आपके परिवार के साथ हैं.

एक्टर आर माधवन ने किया कमेंट्स
एक्टर आर माधवन ने किया कमेंट्स

बीते दिनों शिल्पा शेट्टी ने किया था पोस्ट

बता दें कि दो दिन पहले ही शिल्पा शेट्टी ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा है और वो जांच में पूरा सहयोग भी कर रही हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने मीडिया से अनुरोध भी किया कि उनके और उनके परिवार की प्राइवेसी का इस वक्त ख्याल रखा जाए. शिल्पा की ये पोस्ट खूब वायरल हुई. वहीं इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के उनके साथियों ने कमेंट कर अपना समर्थन शिल्पा के लिए जताया था.

ये भी पढ़ें : फैंस को मिल गई ऐश्वर्या राय बच्चन की नई हमशक्ल,आशिता सिंह के वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहे धमाल

पुलिस ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई देर शाम गिरफ्तार किया था. सूत्रों की मानें है कि पुलिस ने पहले राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत जमा किए और उसके बाद राज कुंद्रा को हिरासत में ले लिया. उनकी जमानत की कोशिश लगातार की जा रही है लेकिन फिलहाल वो अभी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.

Last Updated :Aug 3, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.