ETV Bharat / sitara

प्रभास ने जन्माष्टमी पर दिया फैंस को तोहफा, 'राधे श्याम' फिल्म का नया पोस्टर किया जारी

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:31 PM IST

इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नज़र आएंगी. आज जन्माष्टमी के मौके पर मूवी का नया पोस्टर सामने आया है.

फिल्म का नया पोस्टर किया जारी
फिल्म का नया पोस्टर किया जारी

हैदराबाद :'बाहुबली' फेम प्रभास ने आज जन्माष्टमी के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी 'राधे श्याम' का नया पोस्टर रिलीज किया है. इसमें उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी नज़र आ रही हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा- 'आपके लिए जारी किए गए इस खूबसूरत पोस्टर के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेट करें। आपका सच्चा #RadheShyam.'

‘राधे श्याम’ 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी 1970 के दशक की लव स्टोरी पर आधारित है. इसकी शूटिंग इटली, जॉर्जिया और हैदराबाद में हुई है. बड़े बजट की इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सत्यम की मुख्य भूमिका है. फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा कुमार हैं। इसे यूवी क्रिएशंस, भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने अंग्रेजी गाने पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

प्रभास राधे श्याम के अलावा कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। इनमें 'सालार', 'आदिपुरुष' शामिल हैं। इसके अलावा वैजयंती मूवीज उत्तर भारत की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और दक्षिण के सुपर स्टार प्रभास के साथ एक फिल्म बनाने जा रही है. इसका निर्देशन अश्विन नाग द्वारा किया जाएगा. यह प्रभास की 21वीं फिल्म होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.