ETV Bharat / sitara

नुसरत जहां ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:45 PM IST

टालीवुड की मशहूर अदाकारा व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म देने के बाद अब नुसरत जहां अस्पताल से घर आ गई हैं. एक्ट्रेस ने घर आते ही इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो शेयर किया हैं.

शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो
शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो

हैदराबाद: तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म देने के बाद अब नुसरत जहां अस्पताल से घर आ गई हैं. एक्ट्रेस ने घर आते ही इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो शेयर किया हैं, जिसे उन्होंने 'बिहाइंड दि कैमरा' कहा है.

एक्ट्रेस इंस्टा पर साझा की गई तस्वीरों में हमेशा की तरह हॉट लग रही है. होठों पर पिंक लिपस्टिक और न्यूड मेकअप में वह कैमरे के सामने अपनी नजरें झुकाए हुए पोज देती देखी जा सकती हैं, हालांकि मजेदार बात ये है कि नुसरत जहां के पोस्ट करते ही उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती से कहां ज्यादा उनके बेबी को देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे है.

नुसरत जहां ( फोटो इंस्टाग्राम से)
नुसरत जहां ( फोटो इंस्टाग्राम से)

फैंस नुसरत जहां के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि आपका बेबी कहां हैं, एक दूसरे लिखा है कि बेबी का चेहरा दिखाओ,वही, दूसरे एक यूजर ने लिखा कि आप सुंदर तो हैं ही लेकिन बेबी का चेहरा दिखा दो. ऐसे ही कई और यूजर्स ने कॉमेंट कर बच्चे को देखने के प्रति अपनी फीलिंग शेयर किया है.

नुसरत जहां ( फोटो इंस्टाग्राम से)
नुसरत जहां ( फोटो इंस्टाग्राम से)

नुसरत ने अपने बच्चे का नाम 'ईशान' रखा है. खबर है कि नुशरत अपने बच्चे को पिता का नाम नहीं देंगी, वह सिंगल मदर बनकर बच्चे का पालन -पोषण करेंगी. गौरतलब है कि निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत एक्टर यश दासगुप्ता के साथ सुर्खियों में हैं. ऐसे में यूजर्स यश को ही इस बच्चे का पिता नाम मान रहे हैं, क्योंकि यश ही डिलीवरी वाले दिन नुसरत को अस्पताल लेकर गए थे.

ये भी पढ़ें : अर्जुन रामपाल ने शेयर की गोवा वेकेशन से फैमली फोटो, देखें तस्वीरें

बता दें, नुसरत और निखिल ने साल 2019 में तुर्की में शादी रचाई थी और कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे. निखिल ने जैन ने उस वक्त कहा था कि उन्होंने इस शादी को बचाने के भरसक प्रयास किए.वहीं, साल 2020 में नुसरत और यश दासगुप्ता को फिल्म 'एसओएस' में साथ देखा गया था. इस दौरान नुसरत और यश के अफेयर की खूब खबरें उड़ीं, लेकिन नुसरत ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला था.

Last Updated :Aug 31, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.