ETV Bharat / sitara

NCB को मिली अरमान कोहली की एक दिन की कस्टडी, ड्रग्स मामले में हैं गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 3:11 PM IST

तकरीबन 12 घंटे की पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. आज टीम उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. शनिवार को NCB की टीम ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी.

शनिवार को NCB ने की थी घर पर रेड
शनिवार को NCB ने की थी घर पर रेड

हैदराबाद : अभिनेता अरमान कोहली को ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. आज एनसीबी की टीम उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. बीते दिन NCB ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी. NCB के मुताबिक जिस ड्रग्स पेडलर की निशानदेही पर अरमान कोहली तक NCB पहुंची. उसे और अरमान कोहली को आमने-सामने भी बैठाकर पूछताछ की जानी बाकी है. इतना ही नहीं इसमें बॉलीवुड के और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. यह भी जांच की जाएगी.

इस बीच एनसीबी को एक्टर की एक दिन की कस्टडी मिल गई है.

अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार
अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार

अरमान कोहली का विवादों से पुराना नाता रहा है. अरमान को आबकारी विभाग ने साल 2018 में 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में धरा था. बता दें, कानूनी नियम के मुताबिक 12 बोतल रखने की इजाजत है, लेकिन अरमान के पास से बरामद हुईं 41 बोतलों ने उनकी मुश्किलें बढ़ी दी थी. इन 41 बोतलों में विदेशी ब्रांड भी शामिल थे.बात करें एक्टर के फिल्मी करियर की तो वह ज्यादा खास नहीं रहा है. अरमान के पिता मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली हैं.

बावजूद इसके वह ज्यादा कमाल नहीं कर सके. अरमान अधिकतर फिल्मों में साइड रोल में ही दिखे. इसी के साथ वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने के चलते गिरफ्तार भी हुए थे.वहीं, अरमान ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 7' (2013) में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था. इस दौरान वह एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा संग चर्चा में आए थे. अरमान और तनीषा ने बिग बॉस से खूब सुर्खियां बंटोरी थीं.इधर, एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित के घर से ड्रग्स बरामद की, जिसके बाद एक्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, गौरव के घर से एनसीबी को एमबी और चरस बरामद हुई थी. एनसीबी ने एक्टर ऐजाज खान से पूछताछ के बाद गौरव पर कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें : अरमान कोहली को ऑफिस ले गई NCB की टीम, रातभर करेगी पूछताछ!

बीते दिनों टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ऐजाज खान को हिरासत में लिया गया था. ऐजाज ने पूछताछ में एनसीबी को कई लोगों के नाम बताए, जिसमें एक्टर गौरव दीक्षित भी शामिल थे. ऐजाज से पूछताछ के बाद एनसीबी ने निशानदेही पर एक के बाद एक छापे मारे.गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मयी परिस्थितियों में हुई मौत (14 जून 2020) के बाद से एनसीबी सक्रिय हुई और लगातार फिल्मी कलाकारों पर शिकंजा कस रही है.इस मामले में एक्ट्रेस सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था. सुशांत सिंह मामले के बाद ड्रग्स मामले ने जोर पकड़ा था और इसी के चलते एनसीबी ने कई लोगों से पूछताछ कर गिरफ्तार भी किया था.

Last Updated : Aug 29, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.