ETV Bharat / sitara

मानुषी छिल्लर ने शेयर की पेरिस वेकेशन की फोटो, देखें तस्वीरें

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:45 AM IST

मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने पेरिस वेकेशन की फोटो शेयर की हैं. जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं. तस्वीरों में मानुषी ने व्हाइट कलर की हाईनेक और ब्लैक ट्राउजर में पोज देती दिख रही हैं, साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक हैंडबैग भी कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.

फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से

हैदराबाद: मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर को किसी पहचान की जरुरत नहीं है. वे आउटडोर गेम्स में काफी दिलचस्पी रखती हैं. एक्ट्रेस ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. इसी के साथ वे पेंटिंग, पैराग्लाइडिंग और बंगी जम्पिंग में काफी इंट्रेस्ट रखती हैं. हालांकि इन दिनों मानुषी छिल्लर पेरिश में छुट्टियां मना रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है. फोटो में मानुषी काफी खुश नजर दिखाई दे रही है.

फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से

इन वेकेशन तस्वीरों को ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर के आगे खड़ी हुई हैं. तस्वीरों में मानुषी ने व्हाइट कलर की हाईनेक और ब्लैक ट्राउजर में पोज देती दिख रही हैं, साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक हैंडबैग भी कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.

फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से

मानुषी छिल्लर ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा - आधी रात की सैर, कभी ना खत्म होने वाली बातें, बेहिचक हंसी, प्यार और पेरिस. मानुषी की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर उनके फैंस दिल खोल कर लाइक कर रहे हैं, फोटोज को अब तक इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से

गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर उस दौरान काफी फेमश हुई. जब उन्हें साल 2017 के नवंबर में चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. जिसके बाद मानुषी छिल्लर ने एनजीओ खोला. इस एनजीओ का ग्रामीण भारत में महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार करना है.

फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: जानिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने जन्मदिन पर फैंस को क्या दिया तोहफा ?

बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जल्दी ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में मानुषी संयुक्ता की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से
फोटो- मानुषी छिल्लर के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने शेयर की शर्टलेस फोटो, पूजा बोली-'टॉवल गिर रहा है पम्मी, ध्यान रखना'

इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा एक्टर संजय दत्त और अभिनेता सोनू सूद अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म बैनर तले किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.