ETV Bharat / sitara

रिया कपूर की रिसेप्शन पार्टी में यूं मस्ती करती नजर आईं कपूर सिस्टर्स,देखें तस्वीरें

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 1:17 PM IST

रिया कपूर की शादी हाल ही में उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ हुई है. यह शादी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

यूं मस्ती करती नजर आईं कपूर सिस्टर्स
यूं मस्ती करती नजर आईं कपूर सिस्टर्स

हैदराबाद: रिया कपूर की शादी हाल ही में उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ हुई है. यह शादी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. फैंस इस शादी से जुड़ा हर एक अपडेट जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शादी की कुछ तस्वीरें व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )
रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )

जिसके बाद सोमवार शाम अनिल कपूर ने अपने घर पर वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया. इस रिसेप्शन में सिर्फ कपूर खानदान को ही बुलाया गया. इंडस्ट्री के एकाध लोग ही दिखे. पार्टी में रिया के भाई-बहनों के अलावा उनकी चचेरी बहनें जाह्नवी, अर्जुन, खुशी और शनाया कपूर भी शामिल हुई थी, इसके साथ ही फिल्म निर्माता फराह खान और डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी शिरकत की.

रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )
रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )

जिसके बाद शनाया ने पार्टी से कुछ तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'फेव्स'. वही, फराह खान ने भी रिया के पिता अनिल कपूर और रिया के भाई अर्जुन कपूर के साथ इंस्टा पर तस्वीरें साझा कीं.

रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )
रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )

रिया कपूर फिल्म निर्माता हैं और 14 अगस्त को अपने परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से शादी की. ये शादी अनिल कपूर के जुहू वाले घर पर हुई. शादी के दो दिन बाद वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. रिसेप्शन में इस कपल ने केक काटने. रिया और करन की साथ में ये तस्वीर सामने आई है.शादी के बाद अनिल कपूर ने खुश होकर सभी को मिठाई खुद बांटी थी. रिसेप्शन के मौके पर उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )
रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इस पार्टी का हिस्सा बनीं. उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं. रिया की बहन सोनम कपूर ब्लैक ड्रेस में इस पार्टी में शरीक हुईं. उनके पति आनंद आहूजा ने भी मैंचिंग ड्रेस पहना.

रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )
रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )

ये भी पढ़ें : VIDEO:बेटी रिया कपूर के साथ सोनम के गाने पर अनिल कपूर ने जमकर किया डांस

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता कपूर की बेटी रिया कपूर फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक स्टाइलिस्ट (मुख्य रूप से उनकी बहन सोनम कपूर के लिए) भी हैं.

रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )
रिसेप्शन पार्टी में हुए शामिल ( फोटो शनाया की इंस्टा से )

उन्होंने आयशा की खूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों का सह-निर्माता है. तीनों में सोनम कपूर ने अभिनय किया है. बहन-जोड़ी रीसन नाम की एक परिधान ब्रांड भी चलाती है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था.

Last Updated : Aug 17, 2021, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.