ETV Bharat / sitara

दिशा पाटनी ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, फैंस कर रहे हैं तारीफ

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:46 PM IST

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टा पर वर्कआउट सेशन से एक रॉकिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिशा पहले कैमरे की तरफ मुंह करके हवा में पंच करते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद वो हवा में ही जबरदस्त तरीके से ट्विस्ट होकर किक करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. दिशा के वीडियो पोस्ट करते ही उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

दिशा पाटनी ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
दिशा पाटनी ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

हैदराबाद : दिशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा के फोटो और वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दिशा अक्सर अपने वर्कआउट और शानदार स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में दिशा पटानी ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें हवा में उछलते हुए किक मारते हुए दिखाई दे रही है.

दिशा पटानी ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो उनके जिम का है, जहां से वो अकसर अपने फिटनेस वीडियो पोस्ट करती नजर आती हैं. अभी उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वो शानदार अंदाज में हवा में उछलते हुए किक मारती हैं. फैंस को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है 'टाइगर का असर आ गया है', तो दूसरे ने लिखा है 'गजब का टैलेंट है'.

दिशा के शानदार स्किल्स देखकर टाइगर श्रॉफ भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. टाइगर ने दिशा के वीडियो पर कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है. टाइगर ने कमेंट सेक्शन में क्लैप, फायर और लव इमोजी के साथ अपना खास रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को गले लगाते हुए शेयर किया तस्वीर

दिशा पाटनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान स्पोर्ट्स फिल्म बायोपिक 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बनाई है. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत 'लोफर' फिल्म से की थी. अब वो 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'केटीना' में नजर आएंगी. हाल ही में दिशा पाटनी की फिल्म 'राधे' रिलीज हुई थी जिसमें वह सलमान खान के साथ लीड रोल में थीं. दिशा पाटनी को फिल्म में पसंद किया गया था. वैसे दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ से उनकी दोस्ती के लिए भी पहचाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.