ETV Bharat / sitara

मुंबई रेप मामले पर बिफरीं स्वरा भास्कर-बोलीं 'शर्मनाक घटना'

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:20 PM IST

अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्वीट
अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्वीट

मुंबई रेप पीड़िता महिला की मौत होने के बाद से बॉलीवुड सितारों ने रोष जताया है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में घटना को शॉकिंग और शर्मनाक बताया है.

हैदराबाद: मुंबई में उपनगर साकीनाका रेप पीड़िता की आज मौत हो गई. दरअसल, 34 वर्षीय इस महिला के साथ एक टेंपो के अंदर बलात्कार एवं निर्दयता से हमला किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी थी.

पुलिस के हाथ इस घटना का CCTV फुटेज भी लगा है. यह घटना 2012 के 'निर्भया' कांड की याद दिलाती है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी मोहन चौहान (45) को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन आया कि खैरानी रोड पर एक व्यक्ति एक महिला की पिटाई कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि महिला का पता लगाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. खून से लथपथ महिला को नगर निगम संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हैं. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्वीट
अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्वीट

अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में घटना को शॉकिंग और शर्मनाक बताया है. उन्होंने पत्रकार कंचन श्रीवास्तव का एक ट्वीट रीट्वीट किया है और कहा है कि कोई शहर, कोई जगह, आदमी को राक्षस बनाने वाली इस बीमारी से अछूता नहीं.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'चौंकाने वाली शर्मनाक घटना! महिलाओं के सामने आने वाली ऐसी भयावहता के लिए शब्द नहीं है. सचमुच, कोई भी शहर, कोई राज्य, कोई जगह, आदमी को राक्षस बनाने वाली इस बीमारी से अछूता नहीं है।'

मुंबई रेप की इस घटना के बाद दिल्ली की निर्भया गैंगरेप मामले की यादें भी ताजा हो गईं हैं. लोग मुंबई रेप में हुई दरिंदगी की तुलना 2012 के दिल्ली गैंगरेप से करते हुए दोषी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. लोग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर आलिया-अनुष्का-तापसी ने लिखा पोस्ट

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद इस मामले की पूरी जानकारी ली है. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर से भी चर्चा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी दी गई है कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और पीड़िता को न्याय मिलेगा. पुलिस ने इस मामले में 45 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर खान की वापसी, शेयर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.