ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस की चपेट में आए हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:31 AM IST

इदरिस एल्बा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा कर जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट किया, जो पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा दोस्तों घर पर रहो.

Idris Elba, Idris Elba news, Idris Elba updates,  Hollywood actor Idris Elba, coronavirus, Hollywood actor Idris Elba infected with COVID-19, हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा, इदरिस एल्बा भी आए कोरोना की चपेट में
कोरोना वायरस की चपेट में आए हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा ने घोषणा की कि उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट किया है, जो पॉजिटिव आया है.

उन्होंने यह जानकारी ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डालकर साझा की. उन्होंने कहा, 'इस सुबह मैं कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जब से वायरस के एक्सपोजर में होने की संभावना का पता चला, तब से खुद को अलग कर लिया था. दोस्तों, घर पर रहो, और दिमाग का इस्तेमाल करो. मैं बताता रहूंगा कि मैं कैसा हूं. चिंता की कोई बात नहीं.'

  • This morning I tested positive for Covid 19. I feel ok, I have no symptoms so far but have been isolated since I found out about my possible exposure to the virus. Stay home people and be pragmatic. I will keep you updated on how I’m doing 👊🏾👊🏾 No panic. pic.twitter.com/Lg7HVMZglZ

    — Idris Elba (@idriselba) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूके अभिनेता ने चेतावनी देते हुए कहा, 'देखो, यह गंभीर है. अब समय है कि वास्तव में सामाजिक गड़बड़ी के बारे में सोचने का अपने हाथों को धोते रहें. ऐसे लोग हैं जो लक्षण नहीं दिखा रहे हैं और यह आसानी से फैल सकता है.'

पढ़ें : Jumanji The Next Level Trailer: इस दिन रिलीज होगी फिल्म, दमदार लुक में दिखे द रॉक

एल्बा ने कहा, 'हम एक विभाजित दुनिया में रहते हैं, हम सभी इसे महसूस कर सकते हैं. लेकिन अब एकजुटता का समय है. अब एक-दूसरे के बारे में सोचने का समय है.'

एल्बा के साथ इस लिस्ट में अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी, अभिनेत्री और गायिका रीता विल्सन से मिलती-जुलती हस्तियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.