ETV Bharat / sitara

जीनत अमान 'मारगांव : द क्लोज्ड फाइल' में आएंगी नजर

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:26 PM IST

अभिनेत्री जीनत अमान 2019 के बाद एक बार फिर से फिल्म में नजर आने वाली हैं. वह फिल्म 'मारगांव : द क्लोज्ड फाइल' में एक नए अवतार में पर्दे पर वापसी करेंगी.

Zeenat Aman to feature in murder mystery Margaon: The Closed File
जीनत अमान 'मारगांव : द क्लोज्ड फाइल' में आएंगी नजर

मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान आगामी फिल्म 'मारगांव : द क्लोज्ड फाइल' में एक नए अवतार में पर्दे पर वापसी करेंगी. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो अगाथा क्रिस्टी की कार्यशैली को चित्रित करती है, और 69 वर्षीय अभिनेत्री को एक एंग्लो इंडियन परिवार की मुखिया के रोल में नजर आयेंगी, जो एक स्वतंत्र महिला, एक मां और साथ ही एक उद्यमी भी हैं.

फिल्म के निर्देशक कपिल कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि जीनतजी सिल्विया नामक एक महिला की एक मजबूत भूमिका में दिखाई देंगी. यह विभिन्न रंगों के साथ एक जटिल और अपरंपरागत चरित्र है.'

शर्मा ने फिल्म की कहानी भी लिखी है. उन्होंने फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

उन्होंने कहा, ' फिल्म के बारे में ज्यादा बात करना जल्दबाजी होगी. मैं अगाथा क्रिस्टी की कहानियों पर आगे बढ़ा हूं. मेरा यह मूल काम, उनकी कार्यशैली के प्रति श्रद्धांजलि होगी.'

पढ़ें : लद्दाख में माइनस 33 डिग्री तापमान में पहुंचे अमिताभ बच्चन, शेयर की तस्वीर

जीनत अमान आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की 2019 की ऐतिहासिक ड्रामा पानीपत में एक कैमियो रोल में दिखाई दी थीं. उन्होंने फिल्म में हुमायूं की बेटी सेकिना बेगम की भूमिका निभाई.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.