ETV Bharat / sitara

Oscars 2022 Winners : विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर, जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का मिला अवॉर्ड

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 10:13 AM IST

94वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी (Oscars 2022) का आयोजन 27 मार्च लॉस एंजिलेस (अमेरिका) के डॉल्बी थिएटर में हुआ. भारत में यह ये फंक्शन 28 मार्च सुबह 5 बजे से शुरु हुआ.

Oscars 2022 Winners
विल स्मिथ

हैदराबाद : 94वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी (Oscars 2022) का आयोजन 27 मार्च लॉस एंजिलेस (अमेरिका) के डॉल्बी थिएटर में हुआ. भारत में यह ये फंक्शन 28 मार्च सुबह 5 बजे से शुरु हुआ. कोविड-19 की वजह से लंबे समय से लटके रहे मनोरंजन की दुनिया का इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन में दुनियाभर के सेलेब्स ने दस्तक दी. इस बार शो को रेगिना हॉल (Regina Hall), एमी श्यूमर (Amy Schumer) और वांडा स्काय्स (Wanda Skyes) ने शो को होस्ट किया. भारतीय सिनेमा की ओर से डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing with fire) ऑस्कर की रेस में शामिल हुई थी, लेकिन नाकामयाब रही.

बेस्ट एक्टर

94वें ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

बेस्ट एक्ट्रेस

फिल्म 'द आई ऑफ टैमी फाये' के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

बेस्ट फिल्म

बेस्ट फिल्म का खिताब 'कोडा' (Coda) को मिला. फिल्म की कहानी में परिवार के चार लोग हैं. तीन लोग कान से सुनने में सक्षम नहीं हैं हैं. वहीं, चौथा किरदार गायकी के क्षेत्र में जाना चाहता है और वह कई बड़े कॉन्सर्ट में हिस्सा लेता है.

बेस्ट एक्टर- सपोर्टिंग रोल

कोडी स्मिथ (Kodi Smit)-मैकफी (McPhee) – द पॉवर ऑफ द डॉग (The Power of the Dog)

ट्रॉय कोसूर (Troy Kotsur) – कोडा (CODA) -विनर

सायरेन हिंड्स (Ciaran Hinds) – बेलफास्ट (Belfast)

जैसी प्लेमॉन्स (Jesse Plemons) – द पॉवर ऑफ दा डॉग (The Power of the Dog)

बेस्ट एक्ट्रेस- सपोर्टिंग रोल

जैसी बकले (Jessie Buckley) – द लॉस्ट डॉटर (The Lost Daughter)

एरिना डिबोस (Ariana DeBose) – वेस्ट साइड स्टोरी (West Side Story)- विनर

ज्यूडी डेंच (Judy Dench) – बेलफास्ट (Belfast)

क्रिस्टन डंस्ट (Kristen Dunst) – द पॉवर ऑफ द डॉग (The Power of the Dog)

ऑन्जेन्यू एलिस (Aunjanue Ellis) – किंग रिचर्ड (King Richard)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

ड्यून (Dune) – विजेता

नाइटमेयर एले (Nightmare Alley)

द पॉवर ऑफ द डॉग (The Power of the Dog)

द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ (The Tragedy of Macbeth)

वेस्ट साइड स्टोरी (West Side Story)

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

द विंड शिल्ड विपर (the-windshield-wiper)- विनर

अफेयर्स ऑफ द आर्ट (Affairs of the Art)

बेस्टिया (bestia)

बॉक्सबैलेट (Boxballet)

रॉबिन-रॉबिन (Robin Robin)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

ड्राइव माय कार (Drive My Car) – विनर

फ्ली (Flee)

द हैंड ऑफ गॉड (The Hand of God)

लूनाना : ए यॉक इन द क्लासरूम (Lunana: A Yak in the Classroom)

द वर्स्ट पर्सन इन दा वर्ल्ड (The Worst Person in the World)

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट विषय

ऑडियेबल (Audible)

लीड मी होम (Lead Me Home)

द क्वीन ऑफ बॉस्केट बॉल (The Queen of Basketball) – विनर

थ्री सॉन्ग्स ऑफ बेनाजिर (Three Songs for Benazir)

वेन वी वर बुलीस (When We Were Bullies)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी

एला कुचु (Ala Kachuu) – टेक एंड रुस (Take and Rus)

द ड्रेस (The Dress)

द लॉन्ग गुडबॉय (The Long Goodbye) – विनर

ऑन माय माइंड (On My Mind)

प्लीज होल्ड (Please Hold)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर

एसेंशन (Ascension)

एटिका (Attica)

फ्ली (Flee)

समर ऑफ सॉल (Summer of Soul)-विनर

राइटिंग विद फायर (Writing With Fire)

Last Updated : Mar 28, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.