ETV Bharat / sitara

कमांडो स्टाइल में की सगाई, अब शादी में स्काईडाइव करेंगे विद्युत जामवाल, ये है वेडिंग प्लान

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 12:05 PM IST

बीते महीने विद्युत जामवाल ने मंगेतर नंदिता महतानी संग सगाई का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था. विद्युत-नंदिता ने ताजनगरी में एक-दूजे को सीक्रेट रूप से रिंग पहनाई थी. इस दौरान कपल ने रॉक क्लाइम्बिंग भी की थी. बता दें, विद्युत ने कमांडो में स्टाइल में नंदिता को रिंग पहनाई थी.

विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल

हैदराबाद : एक्शन और रियल स्टंटमैन एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सनक' का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है तो वहीं, बीते महीने उन्होंने गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग सगाई का खुलासा किया था. अब विद्युत जामवल ने एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर पूरी प्लानिंग खोलकर रख दी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है एक्टर विद्युत जामवाल की शादी का प्लान?

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी

मेहमानों संग करेंगे स्काईडाइव

एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब विद्युत जामवाल से उनकी और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी की शादी के बारे में जानने की कोशिश की, तो एक्टर ने कहा दिल खोलकर जवाब दिया. विद्युत ने कहा, मेरा कंवेंशनल शादी करने का कोई इरादा नहीं है, शादी बिल्कुल साधारण तरीके से होगी, यह सामान्य शादी की तरह नहीं होगी, लेकिन मुझे नहीं पता, यह कब होगी, लेकिन मेरे पास एक आइडिया जरूर है, यह शानदार रूप से अलग होगी और शायद इसमें सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल किया जाए, जो मेरे संग स्काई डाइविंग करेंगे और यह बहुत ही कूल नजारा होने वाला है.'

विद्युत-नंदिता ने ऐसे रचाई थी सगाई

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी

बता दें, बीते महीने विद्युत जामवाल ने मंगेतर नंदिता महतानी संग सगाई का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था. विद्युत-नंदिता ने ताजनगरी में एक-दूजे को सीक्रेट रूप से रिंग पहनाई थी. इस दौरान कपल ने रॉक क्लाइम्बिंग भी की थी. बता दें, विद्युत ने कमांडो में स्टाइल में नंदिता को रिंग पहनाई थी.

कपल ने 1 सितंबर को सगाई की थी, लेकिन अगले ही दिन 2 सितंबर को विद्युत को अपने दोस्त और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर मिली, तो उन्होंने इसके बारे में नहीं बताया. वहीं, सिद्धार्थ के निधन के कुछ दिन बाद विद्युत ने एक पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया था. बता दें, विद्युत की फिल्म 'सनक' 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : नेहा-अंगद ने दिखाई बेटे की पहली झलक, वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.