ETV Bharat / sitara

'शिकारा' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज, दिखा कश्मीरी पंडितों का दर्द

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:49 PM IST

विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली हिस्टोरिकल रोमांटिक फिल्म 'शिकारा' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी. फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

Vidhu Vinod Chopra's upcoming film Shikara motion poster out, Shikara motion poster out, Shikara motion poster released, shikara, vidhu vinod chopra
Courtesy: Social Media

मुंबई: विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली हिस्टोरिकल रोमांटिक फिल्म 'शिकारा' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

पढ़ें: 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का ट्रेलर रिलीज, डांस की लड़ाई में नजर आई देशभक्ति की भावना

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ट्रेलर 7 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा...विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' का मोशन पोस्टर....प्रोड्यूस्ड बाय विनोद चोपड़ा फिल्म्स...प्रेजेन्टेड बाय फॉक्स स्टार स्टूडियोज...फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.'

  • Trailer drops on 7 Jan 2020... Motion poster of Vidhu Vinod Chopra's #Shikara... Produced by Vinod Chopra Films... Presented by Fox Star Studios... 7 Feb 2020 release... https://t.co/c0jLq1IxyD

    — taran adarsh (@taran_adarsh) December 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसको विनोद चोपड़ा द्वारा फॉक्स स्टूडियोज के साथ प्रोड्यूस किया जा रहा है. जो कि कभी ना खत्म होने वाली प्यार की कहानी है. यह कहानी 1990 की घटना को बताएगी, जब कश्मीरी पंडित को कश्मीर की घाटी से निकाला जा रहा था. उस समय उनके मन में जो दर्द था, वह इस फिल्म के जरिए आपको देखने को मिलेगी.

विनोद चोपड़ा को 'परिंदा', 1942: ए लव स्टोरी', 'मिशन कश्मीर', और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के लिए समीक्षकों द्वारा सराहा गया. आगामी फिल्म 'शिकारा' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.

विधु विनोद चोपड़ा लेखक, निर्माता, निर्देशक, संपादक, गीतकार और अभिनेता भी हैं. इन्होंने भारतीय सिनेमा को बहुत सारी फ़िल्में दी हैं. जिसमें 'पीके', 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' और 'संजू' मुख्य हैं.

उनकी पहली हिन्दी फीचर फिल्म जिसे ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया, वह थी सजा-ए-मौत. यह एक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और एडिटर रेनू सलूजा थीं, जो कि उनके एफटीआईआई, पुणे में साथी विद्यार्थी थे. उनकी 'परिंदा', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', '3 इडियटस' जैसी फिल्में क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्में रहीं. उनकी '3 इडियटस' तो हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े और यह फिल्म भारत के साथ साथ विदेशों में भी खूब पसंद की गई.

इनपुट-एएनआई

Intro:Body:

मुंबई: विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली हिस्टोरिकल रोमांटिक फिल्म 'शिकारा' का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ट्रेलर 7 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा...विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' का मोशन पोस्टर....प्रोड्यूस्ड बाय विनोद चोपड़ा फिल्म्स...प्रेजेन्टेड बाय फॉक्स स्टार स्टूडियोज...फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.'

इसको विनोद चोपड़ा द्वारा फॉक्स स्टूडियोज के साथ प्रोड्यूस किया जा रहा है. जो कि कभी ना खत्म होने वाली प्यार की कहानी है. यह कहानी 1990 की घटना को बताएगी, जब कश्मीरी पंडित को कश्मीर की घाटी से निकाला जा रहा था. उस समय उनके मन में जो दर्द था, वह इस फिल्म के जरिए आपको देखने को मिलेगी.

विनोद चोपड़ा को 'परिंदा', 1942: ए लव स्टोरी', 'मिशन कश्मीर', और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के लिए समीक्षकों द्वारा सराहा गया.

आगामी फिल्म 'शिकारा' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.

विधु विनोद चोपड़ा  लेखक, निर्माता, निर्देशक, संपादक, गीतकार और अभिनेता भी हैं. इन्होंने भारतीय सिनेमा को बहुत सारी फ़िल्में दी हैं. जिसमें 'पीके', 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' और 'संजू' मुख्य हैं.

उनकी पहली हिन्दी फीचर फिल्म जिसे ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया, वह थी सजा-ए-मौत. यह एक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और एडिटर रेनू सलूजा थीं, जो कि उनके एफटीआईआई, पुणे में साथी विद्यार्थी थे. उनकी 'परिंदा', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', '3 इडियटस' जैसी फिल्में क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्में रहीं. उनकी '3 इडियटस' तो हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े और यह फिल्म भारत के साथ साथ विदेशों में भी खूब पसंद की गई.  

 इनपुट-एएनआई




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.