ETV Bharat / sitara

विक्की कौशल ने शेयर की डैशिंग LOOK फोटो, फैन बोला- कैटरीना से शादी का कमाल है

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 5:46 PM IST

विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को फैंस को घायल कर देने वाली एक तस्वीर डाली है. पोस्ट के साथ कैप्शन में विक्की ने चश्मा और सायरन लाइट जोड़ी है. इस तरह के कैप्शन अधिकतर फिल्मों के नाम से जुड़े होते हैं.

vicky kaushal
विक्की कौशल

हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक विक्की कौशल एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. विक्की कौशल ने अब सोशल मीडिया पर अपनी डैशिंग लुक की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में विक्की कौशल किसी माचो-मैन से कम नहीं लग रहे हैं. 9 दिसंबर को बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' कैटरीना कैफ से शादी करने के बाद एक्टर का वर्कमोड शुरू हो गया है.

विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को फैंस को घायल कर देने वाली एक तस्वीर डाली है. पोस्ट के साथ कैप्शन में विक्की ने चश्मा और सायरन लाइट जोड़ी है. इस तरह के कैप्शन अधिकतर फिल्मों के नाम से जुड़े होते हैं. खैर, बता दें कि विक्की कौशल शादी करने के बाद एक फिर काम पर जुट गये हैं. हाल ही में वह इंदौर गए थे.

vicky kaushal
विक्की कौशल

अब विक्की कौशल की तस्वीर की बात करें तो यह सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है. एक्टर की तस्वीर पर 2 घंटे के अंदर 6 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं. शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर का दिल विक्की की तस्वीर पर आ गया है और वह तारीफ में लिखते हैं 'स्लिक शेडी'. विक्की की इस तस्वीर की कई सेलेब्स ने लाइक किया है.

वहीं, फैंस भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि कैटरीना कैफ को घायल हो गई होंगी. तो एक ने लिखा कि कैटरीना से शादी के बाद और हैंडसम हो गए.

काम पर लौटीं कैटरीना कैफ

वहीं, कौशल परिवार की बड़ी बहु कैटरीना कैफ भी काम पर लौट गई हैं. शुक्रवार को फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

बता दें, विक्की-कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी रचाकर अपने नए घर में बस गए हैं. हाल ही में कपल ने नए घर की पूजा की थी और घर से रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थी.

ये भी पढे़ं : शादी के 2 हफ्ते बाद काम पर लौटीं कैटरीना कैफ, बॉडीकॉन ड्रेस में ढा रहीं कहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.