ETV Bharat / sitara

विक्की कौशल समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने जताया वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर शोक

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:12 AM IST

बीते शनिवार पत्रकार विनोद दुआ की बेटी ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी दी. पत्रकार के निधन पर मीडिया से लेकर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल समेत कलाकारों ने शोक जताया है.

vicky kaushal
विक्की कौशल

हैदराबाद : पत्रकारिता क्षेत्र के दिग्गज पत्रकार विनोद दुआ का बीती शनिवार रात निधन हो गया. वह दिल्ली में अपोलो अस्पताल के आईसीयू विभाग में भर्ती थे. पत्रकार के निधन की जानकारी उनकी बेटी और एक्ट्रेस मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर दी. पत्रकार के निधन पर मीडिया से लेकर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल समेत कलाकारों ने शोक जताया है.

विक्की कौशल ने जताया शोक

बीते शनिवार पत्रकार विनोद दुआ की बेटी ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी दी. मल्लिका के इस इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर अभिनेता विक्की कौशल ने शोक जताते हुए लिखा, 'मल्लिका आपको प्यार और मजबूती मिले'. वहीं, अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा, 'प्यार और संवेदनाएं'. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ने इस पोस्ट पर दुख प्रकट किया.

अभिनेता फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने मल्लिका के पोस्ट पर लिखा, 'माफी चाहती हूं, आपके लिए ढेर सारा प्यार और भगवान आपको शक्ति दे'. अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने लिखा, आपको और आपके परिवार के लिए प्यार और प्रार्थनाएं'. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने लिखा, 'आपके परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं और प्यार'. गौहर खान ने लिखा, गौहर खान ने कहा कि वह मल्लिका और उनकी बहन को अपनी दुआओं में रखेंगी, आपकी बहन के लिए पूरी के लिए प्रार्थना! वास्तव में पत्रकारिता के नायक, बहुत मजबूत बच्चों को पाला, भगवान आपके माता-पिता को स्वर्ग में खुश रखे! मल्लिका मजबूत और प्यारी रहो'.

संगीतकार विशाल डडलानी ने पत्रकार के निधन पर लिखा, 'मल्लिका के लिए प्यार और मजबूती, आपके लिए मेरा दिल टूटा है, उनकी ताकत और बहादुर सवाल पूछने की उनकी बेदाग क्षमता वास्तव में प्रेरणादायक थी'.

पिता के निधन पर बेटी मल्लिका का पोस्ट

मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारे निर्भीक, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है, उन्होंने एक अद्वितीय जीवन जिया, दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से शुरु करते हुए 42 वर्षों तक पत्रकारिता की उत्कृष्टता के शिखर तक बढ़ते हुए, हमेशा सच के साथ खड़े रहे'.

ये भी पढे़ं : दिग्गज कन्नड़ अभिनेता शिवराम का निधन, CM बसवराज बोम्मई ने व्यक्त किया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.