ETV Bharat / sitara

टाइगर ने रिलीज किया अपने सॉन्ग 'अनबिलीवेबल' का नया वर्जन

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 11:02 AM IST

टाइगर श्रॉफ अपने फैंस के लिए अपने सॉन्ग 'अनबिलीवेबल' का एक वर्जन लेकर आने वाले हैं. सितंबर में रिलीज होने वाले इस गाने के साथ ही टाइगर ने सिंगिंग में डेब्यू किया था.

Tiger Shroff to release acoustic version of his track Unbelievable
टाइगर ने रिलीज किया अपने सॉन्ग 'अनबिलीवेबल' का नया वर्जन

मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने प्रशंसकों के लिए अपने गीत 'अनबिलीवेबल' के ध्वनिक संस्करण को जल्द ही जारी करने वाले हैं.

इस गाने को सितंबर में जारी किया गया था. टाइगर ने इसी के माध्यम से गायन में अपना डेब्यू किया.

अब टाइगर ने इसके एक और संस्करण को जारी करने का ऐलान किया है. इंस्टाग्राम पर इसकी एक झलकी साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, "एकॉस्टिक के माध्यम से आपको धन्यवाद कहने और इसकी कुछ पंक्तियों को समर्पित करने का सोचा. कमिंग सून. हैशटैगयूआर'अनबिलीवेबल."

इस छोटे से क्लिप में टाइगर माइक्रोफोन के सामने खड़े होकर अपने इस गीत को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं.

बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था. जिसमें टाइगर 'अनबिलीवेबल' सॉन्ग पर अपनी यूनिक डांसिंग स्टाइल से धमाल मचा रहे हैं.

पढ़ें : नोरा फतेही ने डांसर के संघर्ष को लेकर की बात

बात करें टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की तो वह पिछली बार डायरेक्टर अहमद खान की फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में थीं. वह अब फिल्म 'हीरोपंती 2' और फिल्म 'रैंबो' में काम करते दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.