ETV Bharat / sitara

नवंबर में शुरू होगी 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:08 PM IST

तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग नवंबर से शुरु होने वाली है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जिसे भगवान ने तेज गति से दौड़ने का वरदान दिया हुआ है. इसलिए गांव वाले उस लड़की को रॉकेट कहकर बुलाते हैं.

taapsee pannu starrer sports drama rashmi rocket to hit floors in november
नवंबर में शुरू होगी 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की कहानी गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेज गति से दौड़ने के वरदान से नवाजा है.

इस अविश्वसनीय क्षमता के चलते ही गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं. जब उसे अपनी प्रतिभा को प्रोफेशनल रूप से प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, तो वह इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देती है. उसे इस बात का एहसास होता है कि फिनिश लाइन की दौड़ कई बाधाओं से लैस है. एक एथलेटिक प्रतियोगिता की तरह नजर आने वाली यह रेस उसके लिए सम्मान, आदर और यहां तक कि उसकी अपनी पहचान के लिए एक व्यक्तिगत लड़ाई में बदल जाती है.

'रश्मि रॉकेट' नंदा परियासामी, अनिरुद्ध गुफा और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित है. यह फिल्म आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित की जाएगी, जिन्होंने 'कारवां' का निर्देशन किया था.

आकर्ष फिल्म को लेकर कहते हैं, "जब महामारी की शुरुआत हुई थी, उस वक्त हम सभी शूटिंग के लिए तैयार थे. मुझे खुशी है कि हम जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं. मेरी टीम और मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह एक शानदार कहानी है जिसे मैं बताने के लिए उत्साहित हूं."

तापसी पन्नू कहती हैं, "मैं इस प्रोजेक्ट में बहुत शुरुआती चरण से शामिल हूं और इसीलिए यह मेरे लिए बेहद खास है. महामारी से ठीक पहले, मैं एक स्प्रिंटर के किरदार में ढलने के लिए 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही थी. यह एक लंबा ब्रेक हो गया है, लेकिन इस विषय के चलते मैं एक बार फिर से सफर के शुरुआत के लिए उत्साहित हूं."

तापसी के साथ फिल्म में 'एक्सट्रैक्शन' फेम प्रियांशु प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.

रोनी स्क्रूवाला फिल्म पर कहते हैं, "'रश्मि रॉकेट' संघर्ष की वह कहानी है जिसका सामना कई महिला एथलीट अपने सफर के रास्ते करती हैं और इसके साथ ही इसमें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए उनके लगन को भी दर्शाया जाएगा. फिल्म के लिए तापसी से बेहतर कलाकार कोई और नहीं हो सकता है. लॉकडाउन के बाद हम आरएसवीपी के साथ शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित हैं."

पढ़ें : बिग बी ने एक बार फिर शुरू की केबीसी की शूटिंग

'देव डी', 'लुटेरा', 'क्वीन', 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले अमित त्रिवेदी अब 'रश्मि रॉकेट' में अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे.

नेहा आनंद और प्रांजल के साथ रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'रश्मि रॉकेट' साल 2021 में रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.