ETV Bharat / sitara

सुशांत के निधन ने मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने के लिए उकसाया : सुष्मिता सेन

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:06 PM IST

सुष्मिता सेन ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन ने उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बातचीत करने के लिए मजबूर किया है. सुष्मिता ने यह भी कहा कि जब कुछ ट्रैजिक होता है तो हम दूसरों पर इल्जाम डालना चाहते हैं लेकिन 'ब्लेम गेम' किसी की मदद नहीं करता.

sushmita sen, sushant singh rajput, ETVbharat
सुशांत के निधन ने मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने के लिए उकसाया : सुष्मिता सेन

मुंबईः अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बातचीत करने के लिए उन्हें उकसाया है. वह कहती हैं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना बहुत महत्वपूर्ण है.

सुशांत को रविवार सुबह बांद्रा स्थित आवास में फंदे से लटका पाया गया था. उनके इस कदम से बॉलीवुड और उनके फैन हैरान रह गए हैं. कथित तौर पर वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था.

सुष्मिता को लगता है कि 'सुशांत और कई अन्य युवा हमें बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें दूसरे लोगों को दोष देना शुरू करने से पहले अपनी चीजों की जिम्मेदारी लेनी होगी.'

सुष्मिता ने आईएएनएस से कहा, 'जब मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया तो एक टिप्पणी बार-बार आती रही. हर कोई मुझे मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बोलने के लिए कह रहा था. यह बात सुशांत की खबर से पहले की है. मैं सोचती रही कि ठीक है मैं कुछ करूंगी. मैंने तय किया कि ब्लॉग लिखूंगी लेकिन मैं शुरू नहीं कर पाई. जब मैंने सुशांत की खबर सुनी, तो मैंने बस लगातार लिखना शुरू कर दिया है.'

सुष्मिता ने कड़े शब्दों में अपने फैंस और दर्शकों को जीवन में कभी भी हार न मानने के लिए कहा और अंत तक लड़ते रहने और जरूरत पड़ने पर हमेशा मदद लेने के लिए भी कहा. उन्होंने अपनी उसने पोस्ट में एक फोटो साझा की, जिसमें लिखा था, 'प्रोटेक्ट योर पीस' यानि कि अपनी शांति की रक्षा करो.'

जाहिर है, सुशांत के निधन ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और भावनाओं को व्यक्त करने के महत्व को सुर्खियों में ला दिया है.

पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : आपराधिक शिकायत पर बोलीं एकता- 'मैंने ही उसे लॉन्च किया था'

काम को लेकर बात करें तो सुष्मिता, वेब सीरीज 'आर्या' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो कि 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.