ETV Bharat / sitara

पुर्तगाल में इतने महंगे जूते पहनकर घूम रहीं सुहाना खान, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 12:43 PM IST

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने फिल्मों में आने से पहले ही अपनी खास पहचान बना ली है. वह फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं. सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से छाईं रहती हैं. अब सुहाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर जूते शेयर किए हैं, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है.

सुहाना खान
सुहाना खान

हैदराबाद : शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने फिल्मों में आने से पहले ही अपनी खास पहचान बना ली है. वह फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं. सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से छाईं रहती हैं. अब सुहाना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर जूते शेयर किए हैं, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है.

इन दिनों सुहाना खान पुर्तगाल में इन्जॉय कर रही हैं और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जूतों की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुहाना नाइकी कंपनी के एयर जॉर्डन वन हाई ओजी जूतों में दिख रही हैं. शायद ही आप यकीन कर पाए कि इन जूतों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर है. बॉलीवुड के कई स्टार्स इस मॉडल के जूतों में देखे जा चुके हैं.

सुहाना खान के जूते
सुहाना खान के जूते

सुहाना की बॉलीवुड में एंट्री

शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के फैंस को इंतजार है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करें. हालांकि, सुहाना अपने अभिनय पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि सुहाना इन दिनों जोया डिजिटल फ्लेफॉर्म के लिए कॉमिक बुक आर्ची की हिंदी फिल्म पर ध्यान दे रही हैं, जिसकी कहानी किशोरों पर आधारित है.

इस फिल्म में दिख चुकी हैं सुहाना

गौरतलब है कि फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में सुहाना को अभिनय करते देखा गया था. वहीं, सुहाना के पिता शाहरुख खान के फिल्मी वर्कफ्रंट पर नजर डाले तो 'किंग खान' इन दिनों फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं.

इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. वहीं, सलमान खान को भी फिल्म में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : कपूर खानदान में जल्द गूंजेगी किलकारी, अर्जुन कपूर की भाभी अंतरा की हुई गोद भराई, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.