ETV Bharat / sitara

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें तस्वीरें

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 6:53 AM IST

बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को उनके 27वें जन्मदिन पर खास तरीके से बधाई दी है. इस बाबत एक्टर ने पत्नी को बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. शाहिद ने पत्नी मीरा राजपूत के बर्थडे पर अपने दिल की बात भी लिखी है. बता दें 7 सितंबर को मीरा ने अपना जन्मदिन मनाया.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

हैदराबाद : बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को उनके 27वें जन्मदिन पर खास तरीके से बधाई दी है. इस बाबत एक्टर ने पत्नी को बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. शाहिद ने पत्नी मीरा राजपूत के बर्थडे पर अपने दिल की बात भी लिखी है. बता दें 7 सितंबर को मीरा ने अपना जन्मदिन मनाया.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद ने सोशल मीडिया पर पत्नी मीरा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी दिल की बात में लिखा, 'सिर्फ आपकी खुशी नहीं बल्कि दुख शेयर करने के लिए साथ हूं, सिर्फ रोज एक-दूसरे की बाहों में हंसने के लिए नहीं बल्कि उन दिनों में भी जब एक-दूसरे की बाहों में रोने के लिए भी, तुम मेरी दुनिया का केंद्र हो और मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहता हूं. हैप्पी हैप्पी बर्थडे.'

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद कपूर ने जो दो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें शाहिद और मीरा का प्यार देखते ही बन रहा है. शाहिद के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस कमेंट कर मीरा राजपूत को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.

मीरा राजपूत का रुतबा

मीरा राजपूत को भले ही शाहिद कपूर की पत्नी के नाम से जाना जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर मीरा की अलग पहचान है. मीरा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों में शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर उनके दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मीरा राजपूत अपनी छोटी-छोटी समस्या भी फैंस संग शेयर करती हैं. साथ ही मीरा अपने लुक और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं.

शाहिद का वर्कफ्रंट

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक किक्रेटर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर होंगी. फिल्म 'जर्सी' तमिल फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक हैं. तमिल वर्जन में एक्टर नानी ने लीड किरदार निभाया था. शाहिद कपूर की 'जर्सी' को गौतम टीनानूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 5 नवंबर को रिलीज हो सकती है.

ये भी पढे़ं : मां की बीमारी पर बोले अक्षय कुमार, मेरे व परिवार के लिए मुश्किल वक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.