'Bhai' Ka Birthday : सलमान खान के फैंस को भी नहीं पता होंगे उनके ये 15 'सीक्रेट'

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:13 AM IST

salman khan

सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान के फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि जन्मदिन से एक दिन पहले सलमान को सांप ने काट लिया है. बॉलीवुड के 'भाई' के 56वें जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में....

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के गॉडफादर हैं. सलमान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान के फैंस के लिए एक बुरी और अच्छी खबर यह है कि जन्मदिन से एक दिन पहले सलमान को सांप ने काट लिया है. अच्छी खबर यह है कि सलमान की तबीयत ठीक है और अब वह घर पर आराम फरमा रहे हैं. बॉलीवुड के 'भाई' के 56वें जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में....

अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान

सलमान खान का असली नाम अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान है. यह नाम उन्हें उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान के नाम से मिलकर बना है.

salman khan
सलमान खान

समझ नहीं आई पढ़ाई

सलमान खान ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. वह बचपन में बड़ी शरारत करते थे और स्कूल और घर से उनकी रोजाना शिकायतें आती थी. सलमान खान ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ फिल्मों में जाने का मन बनाया.

salman khan
शाहरुख खान और सलमान खान

शुरुआती संघर्ष

फिल्म 'फलक' (1988) से सलमान खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पता भी नहीं चला.

salman khan
सलमान खान

सलमान का किस्मत कनेक्शन

इसके बाद सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर काम ढूंढा और वह डायरेक्टर जेके बिहारी के पास पहुंचे, जो उस वक्त फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' डायरेक्ट कर रहे थे. सलमान गए तो थे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मांगने, लेकिन सलमान का यंग लुक देख डायरेक्टर ने फिल्म में रोल दे दिया.

salman khan
सलमान खान

खुद्दार 'भाई'

बताया जाता है कि सलमान ने काम मांगने के लिए कभी भी अपने पिता सलीम खान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि भाई का मानना है कि जो भी हो अपने दम पर हो.

salman khan
सलमान खान

सलमान की सुपरहिट एंट्री

सलमान खान ने अपना पोर्टफोलियो कई जगह फैला रखा था. ऐसे में फिल्म मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की नजर सलमान खान के पोर्टफोलियो पर पड़ी और उन्होंने सलमान को ऑफिस बुला लिया. उस वक्त सूरज ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए एक्टर दीपक तिजोरी और पीयूष मिश्रा को लिस्ट में रखा था, लेकिन आखिर में यह फिल्म सलमान की झोली में गिरी.

salman khan
सलमान खान

'बाजीगर' बनने से चूके सलमान

बाद में सलमान खान को फिल्म 'बाजीगर' ऑफर हुई, लेकिन सलमान ने फिल्म में नेगेटिव रोल करने से इनकार कर दिया और यह फिल्म शाहरुख के पाले में जा गिरी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

salman khan
सलमान खान

सलमान का लकी चार्म

सलमान खान जो टर्कोइस कलर का ब्रेसलेट पहनते हैं वो उन्हें उनके पिता सलीम ने साल 2002 में दिया था. सलमान के हाथ में यह ब्रेसलेट आज भी है. वह इसे अपना लकी चार्म मानते हैं.

salman khan
सलमान खान

सलमान का साइट टैलेंट

फिल्मों के अलावा सलमान खान को पेंटिंग करने का शौक है. उनकी बनाई पेंटिंग को उनके को-स्टार आमिर खान ने भी खरीदा है.

salman khan
सलमान खान और सोनू सूद

बॉक्स ऑफिस के बादशाह

सलमान बॉलीवुड के वो पहले सुपरस्टार हैं, जिनकी चार फिल्मों ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसमें बजरंगी भाईजान, किक, सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं.

सलमान का साइड वर्क

सलमान गाना भी गाते हैं और फिल्में भी लिखते हैं. शायद यह बात जानकर यकीन ना हो. बता दें, सलमान ने फिल्म बाघी, चंद्रमुखी और वीर खुद लिखी है.

112
सलमान खान

सलमान का 'सहारा'

सलमान खान चैरिटी भी करते हैं. साल 2007 में उन्होंने खुद का एनजीओ बीइंग ह्यूमन की शुरुआत की. यहां स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जाता है. गौरतलब है कि सलमान के एनजीओ ने अब तक 700 से भी ज्यादा हार्ट सर्जरी का खर्चा खुद उठाया है.

salman khan
सलमान खान

इस एक्टर से मांगी थी माफी

बता दें, फिल्म 'दबंग' के दौरान कलाइमेक्स सीन में सलमान द्वारा गलती से फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखे सोनू सूद की नाक पर जोर का पंच लग गया था. इस हादसे में सोनू की नाक टूट गई थी. सलमान ने इस गलती के लिए सोनू से माफी मांगी थी.

बॉलीवुड के 'गेस्ट'

सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों में सबसे ज्यादा गेस्ट रोल किये हैं. सलमान कहते हैं कि अगर उनके पांच मिनट के रोल से फिल्म हिट होती है तो वह इसे करने के लिए तैयार खड़े रहते हैं.

नसीब नहीं हुआ ये अवार्ड

सलमान खान को अपने 30 साल के लंबे और हिट करियर में कभी भी बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड नहीं मिला है.

ये भी पढे़ं : सलमान खान को सांप ने काटा, जानें कैसी है 'भाई' की तबीयत

Last Updated :Dec 27, 2021, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.