ETV Bharat / sitara

ड्रग्स केस : आर्यन खान के जेल से छूटने की दुआ कर रहा सलमान खान का पूरा परिवार

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:39 PM IST

सलमान खान के पिता और दिग्गज लेखक सलीम खान ने शाहरुख खान को आर्यन खान की जमानत के लिए कानूनी सलाह भी दी है. सलीम खान बेटी अलविरा खान के साथ शाहरुख के घर भी गए थे.

शाहरुख सलमान
शाहरुख सलमान

हैदराबाद : क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2 अक्टूबर की रात से गिरफ्तार हैं. ऐसे में आर्यन खान को घर गए बुधवार को 25 दिन हो गये हैं. आर्यन खान फिलहाल मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में हैं. इधर, सलमान खान और उनका पूरा परिवार आर्यन खान के जेल से छूटने की दुआ कर रहा है. वहीं, सलमान दोस्त शाहरुख खान से लगातार संपर्क में हैं और अपडेट ले रहे हैं.

जब आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर फैली तो सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले शाहरुख खान के घर मन्नत उनसे मिलने पहुंचे थे. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस संकट ने एक बार फिर सलमान और शाहरुख के परिवार के बीच नजदीकी बढ़ा दी है. सलमान का पूरा परिवार अब आर्यन खान के लिए दुआ कर रहा है.

सलमान खान के पिता और दिग्गज लेखक सलीम खान ने शाहरुख खान को आर्यन खान की जमानत के लिए कानूनी सलाह भी दी है. सलीम खान बेटी अलविरा खान के साथ शाहरुख के घर भी गए थे. बता दें, इस संकट के बीच सलमान और शाहरुख का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शाहरुख खान यह कहते दिखाई दिए थे कि सलमान खान हमेशा उनके परिवार के साथ मुसीबत में खड़े रहते हैं.

शाहरुख खान ने सलमान खान के लिए यह बातें टीवी रियलिटी शो 'दस का दम' में बोली थी. बता दें, 27 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है. अब इस मामले में कोर्ट में बृहस्पतिवार को दोपहर 2:30 बजे एक बार फिर सुनवाई होगी.

बुधवार को हुई सुनवाई में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में कई दलीलें रख आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की गिरफ्तारी को निराधार बताया था.

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में दी थी ये दलीलें

3 अक्टूबर को समान अपराध में सबकी गिरफ्तारी हुई.

गिरफ्तारी के बजाय सहयोग लेना चाहिए था.

अरबाज पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का आरोप लगा है.

आरोपियों से संबंध नहीं है.

गिरफ्तारी गैर-कानूनी तरीके से की गई.

जब साजिश नहीं हुई तो गिरफ्तारी क्यों की गई.

27 ए और 29 का जिक्र नहीं था.

अरबाज की गिरफ्तारी भी गैर-कानूनी.

बेल नियम है बल्कि जेल अपवाद होना चाहिए

अब गिरफ्तारी नियम हो चुकी है और बेल अपवाद.

41 ए में नोटिस जारी कर जांच में मदद मांगनी चाहिए थी.

इस केस में गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी.

ये भी पढे़ें : ड्रग्स केस : आर्यन खान को आज भी नहीं मिली बेल, कल दोपहर 2:30 बजे जमानत पर सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.