ETV Bharat / sitara

सलमान खान का जन्मदिन से पहले फैंस को बड़ा तोहफा, 'बजरंगी भाईजान-2' का किया एलान

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:50 PM IST

इवेंट में सलमान खान ने बताया कि एसएस राजामौली के पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद ने 'बजरंगी भाईजान' जैसी शानदार फिल्म लिखी थी, जो उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस मौके पर सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि विजयेंद्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल लिखने का काम पूरा कर चुके हैं.

Salman khan
सलमान खान

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान ने अपने जन्मदिन (27 दिसंबर) से हफ्तेभर पहले फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. सलमान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (2015) के सीक्वल का एलान किया है. सलमान ने एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के इवेंट में फैंस को यह खुशखबरी दी है. सलमान ने बताया है कि फिल्म की कहानी पूरी हो चुकी है.

मुंबई में रविवार को सलमान खान पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' के इवेंट में थे. यहां 'आरआरआर' के मेकर्स, जिसमें एसएस राजमौली और फिल्ममेकर करण जौहर भी शामिल थे. इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट आलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे.

इवेंट में सलमान खान ने बताया था कि एसएस राजामौली के पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद ने 'बजरंगी भाईजान' जैसी शानदार फिल्म लिखी थी, जो उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस मौके पर सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि विजयेंद्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल लिखने का काम पूरा कर चुके हैं.

इवेंट में मौजूद करण जौहर ने भी सलमान की बात सुन तुरंत पूछा लिया कि क्या हम इसे बजरंजी भाईजान के सीक्वल का एलान समझे. इस पर सलमान खान ने बेहिचक कहा हां करण.

बता दें साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने देश में 300 करोड़, तो वहीं वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा मुख्य किरदार में थे.

ये भी पढे़ं : VIP शादी में सलमान खान ने किया 'जुम्मे की रात है' पर जमकर डांस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.