ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13' ने मुझे मजबूत इंसान बनाया : रश्मि देसाई

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 12:29 PM IST

'बिग बॉस 13' के टॉप 4 में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया. अभिनेत्री ने बताया कि 'बिग बॉस 13' ने मुझे मजबूत इंसान बनाया है.

Rashami Desai, Rashami Desai news, Rashami Desai updates,  Bigg Boss 13, रश्मि देसाई, रश्मि देसाई ने कहा कि 'बिगबॉस 13' ने मुझे मजबूत इंसान बनाया
'बिग बॉस 13' ने मुझे मजबूत इंसान बनाया : रश्मि देसाई

मुंबई : 'बिग बॉस 13' के घर में रहने के दौरान प्रतिभागी सिद्धार्थ के साथ विवाद के बाद बॉयफ्रेंड अरहान खान के प्रति प्यार का इजहार और उसके बाद अरहान की शादी, बच्चा और पूर्व पत्नी के बारे में जानकर अभिनेत्री रश्मि देसाई के लिए यह रियलिटी शो आसान नहीं था. वहीं अभिनेत्री का कहना है कि 'बिग बॉस' ने उन्हें मजबूत इंसान बनाया है.

आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू में रश्मि ने कहा, 'मैं वो प्रतिभागी हूं जो घर में सबसे मुश्किल दौर से गुजरी है. मेरा निजी जीवन पूरी तरह से खुलकर सामने आ गया था. इस तरह की स्थिति को संभालना मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन अंत में मैंने किया और वह भी आत्मविश्वास के साथ. शो ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. शो ने चीजों के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया. मैं अब एक मजबूत व्यक्ति हूं. मैंने चीजों को सकारात्मक तरीके से लेना शुरू कर दिया है. मेरा धैर्य स्तर बढ़ गया है. यह एक अलग दुनिया थी. इसमें कोई शक नहीं, मैंने वहां कई कठिन दिनों का सामना किया, लेकिन साथ ही खूबसूरत यादें भी बनाईं.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : बिग बी ने 'संडे दर्शन' को किया रद्द, कहा-'सावधान रहें'

वहीं घर के प्रतिभागियों से संपर्क में रहने खासकर, सिद्धार्थ के साथ संपर्क में रहने को लेकर सवाल पूछे जाने पर रश्मि ने हंसते हुए कहा, 'मैं अभी तक सिद्धार्थ से नहीं मिली हूं. मैं आसिम रियाज से फिनाले के बाद मिली और उसके साथ अच्छा वक्त भी बिताया. मैं उसके लिए खुश हूं वो अच्छा काम कर रहे हैं. मैं अन्य प्रतिभागियों से भी मिली. आशा है कि मैं सभी से जल्द मिलूंगी.'

वहीं काम की बात करें तो रश्मि 'नागिन 4' में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.