ETV Bharat / sitara

VIDEO: रणवीर सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी संग खेला फुटबॉल मैच, सैफ के बेटे भी दिखे

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:49 PM IST

बॉलीवुड के 'हरफनमौला' एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ फुटबॉल मैच खेलते देखा गया है.

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'हरफनमौला' एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलते देखा गया है. बता दें, रणवीर अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' से भी सुर्खियों में हैं.

रणवीर सिंह का महेंद्र सिंह धोनी (Ranveer Singh and Mahendra Singh Dhoni Football Match) के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और रणवीर के अलावा टीम के अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं. वहीं. रणवीर सिंह मैदान में 'कैप्टल कूल' धोनी के साथ मस्ती कर दिख रहे हैं.

सैफ के बेटे भी मैदान में

इस वीडियो के आखिर में रणवीर सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अभिनेता सैफ अली खान के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और अभिनेता दीनो मोर्या भी डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. वीडियो से अंदाजा लगाया जाए तो यह सभी स्टार एक फुटबॉल मैच खेलने के लिए इक्कट्ठे हुए थे और यह वीडियो मैच खत्म होने के बाद का मालूम होता है.

रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्में

बता दें, रणवीर सिंह सोशल मीडिया (Ranveer Singh on Social Media) पर बार-बार अपनी नई-नई अतरंगी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनके फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म '83' में नजर आएंगे, जो टीम इंडिया के पहली बार 1983 में क्रिकेट विश्व जीतने पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी होंगी, जो कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्म को किसी खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का इंतजार किया जा रहा है.

इसके अलावा रणवीर सिंह की झोली में दो और फिल्में हैं, जिसमें 'सर्कस' और 'जयेशभाई जोरदार' भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : पुलिस रेड पड़ी तो फूट-फूटकर रोने लगी थीं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा से भी हुई थी बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.