ETV Bharat / sitara

नशे में धुत वायरल वीडियो पर बोले राम गोपाल वर्मा- अमेरिकी राष्ट्रपति की कसम ये मैं नहीं हूं

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:14 PM IST

मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) विवादों से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाते हैं. वह फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे धुत एक लड़की के साथ नाचते दिख रहे हैं, जब यह वीडियो नेटिजन्स के हत्थे चढ़ा, तो उन्होंने इस पर सफाई दे दी.

राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा

हैदराबाद : मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) विवादों से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाते हैं. वह फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे धुत एक लड़की के साथ नाचते दिख रहे हैं, जब यह वीडियो नेटिजन्स के हत्थे चढ़ा, तो उन्होंने इस पर सफाई दे दी.

दरअसल, यह वीडियो इनाया सुल्ताना के बर्थडे सेलिब्रेशन का है. इस सेलिब्रेशन में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी शामिल हुए और इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. वायरल हो रहे इस वीडियो में फिल्म निर्देशक पूरी तरह नशे में धुत दिख रहे हैं. वह वीडियो में लाल गाउन में दिख रहीं सुल्ताना के साथ बेसुध होकर नाच रहे हैं. अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहुंचा तो नेटिजन्स ने सवाल दागने शुरू कर दिए.

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वीडियो पर कुछ यूजर्स का कहना है कि राम गोपाल वर्मा नशे में धुत हैं और उनका डांस भी कुछ सही नहीं लग रहा है. इनाया ने भी इस पार्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने यह तस्वीर डिलीट कर दी. वहीं, राम गोपाल वर्मा ने भी इस वीडियो पर अजीब ही सफाई दी है.

राम गोपाल वर्मा ने खाई कसम

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर विवादित वीडियो को शेयर कर लिखा, 'मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स में नहीं हूं और लाल ड्रेस में दिखने वाली लड़की इनाया सुल्ताना नहीं हैं और मैं इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की कसम खाता हूं.'

राम गोपाल वर्मा की फिल्में

बता दें, राम गोपाल वर्मा बीते कुछ समय से साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं. साल 2020 में चार तेलुगु फिल्में डायरेक्ट की, जिसमें 'मर्डर' भी शामिल है. वहीं, इस साल राम ने हिंदी फिल्म '12 'o' Clock' डायरेक्ट की थी.

ये भी पढे़ं : VIDEO : शकीरा की आवाज में पिज्जा ऑर्डर कर रही थी ये टिक टॉकर, पॉप सिंगर का आया रिएक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.